राशिद किदवई की पुस्तक का किया पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विमोचन

May 23, 2022 | samvaad365

आज लेखक और पत्रकार रशीद किदवई द्वारा लिखित पुस्तक लीडर, पॉलीटिशियन, सिटीजन्स: फिफ्टी फिगर्स हू इनफ्लुएंसड इंडियाज पॉलिटिक्स पुस्तक का विमोचन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से किया गया।

इस पुस्तक में भारत के राजनीतिक परिदृश्य को प्रभावित करने वाली 50 हस्तियों की कहानियों को संकलित किया गया है इसमें तेजी बच्चन इंदिरा गांधी राजीव गांधी फूलन देवी एपीजे अब्दुल कलाम जय ललिता जैसे 50 हस्तियों के नाम शामिल हैं, वही इस पुस्तक की प्रस्तावना संसद सदस्य लोकसभा शशि थरूर द्वारा लिखी गई है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए उन्होंने कहा कि वह अपनी हार का स्वयं कारण है और वह किसी को अपनी हार पर दोष नहीं देना चाहते हैं। हरीश रावत ने अपने संबोधन में कहा कि इतिहास के साथ न्याय होना चाहिए और यदि इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करेंगे तो आने वाले समय के लिए यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस इतिहास को पढ़ा या घटित होते देखा है तो उस इतिहास को यदि इस प्रकार प्रस्तुत करेंगे तो कहीं-कहीं पर चोट लगती है।

वही मीडिया से वार्ता करते हुए हरीश रावत ने कहा कि यदि इतिहास को तोड़ेंगे मरोड़ेंगे और उसे गलत तरीके से पेश करेंगे, तो इससे बहुत सारी विसंगतियां पैदा होंगी, जो हमारे समाज और देश के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज यदि इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है तो यह चिंता की बात है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- टिहरी: नरेन्द्रनगर विधानसभा के उत्खंडा में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने खाड़ी उत्खंडा रोड का लोकार्पण किया

76238

You may also like