पौड़ी लोकसभा सीट पर रावत-खंडूरी आमने-सामने, कर्नल कोठियाल के रण में कूदने से दिलचस्प हुआ दंगल

March 23, 2019 | samvaad365

भाजपा के तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को पौड़ी लोकसभा सीट से नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। भाजपा और तीरथ सिंह रावत के समर्थन में नारे लगाते हुए समर्थकों ने जोश को कम नहीं होने दिया। वहीं मालाराजलक्ष्मी शाह औऱ तीरथ सिंह रावत ने नामांकन दाखिल करने से पहले अपना शक्ति प्रदर्शन किया। बता दें कि बीजेपी ने होली के दिन ही अपने 184 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जिसमें उत्तराखंड की लोकसभा सीटों पर लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट भी शामिल थी। सूचि में पौड़ी सीट से तीरथ सिहं रावत, टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल से अजय भट्ट, तो वहीं हरिद्वार से रमेश पोखरियाल का नाम शामिल किया गया। शेष बची 3 सीटों के प्रत्याशी भी 25 मार्च को अपना नामांकन भरेंगे। वहीं पौड़ी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले तीरथ सिंह रावत का सामना दो मज़बूत दावेदारों से होगा। इस सीट पर जहां कांग्रेस ने पूर्व सीएम भुवनचंद खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी को टिकट दिया है तो वहीं बीजेपी से दावेदारी न मिल पाने के बाद चुनावी रण में निर्दलीय ख़ड़े कर्नल अजय कोठियाल भी दोनों दिग्गज पार्टियों को मात देने की तैयारी में हैं। लिहाज़ा टक्कर क़ड़ी तो होगी ही साथ ही कर्नल कोठियाल के इस कदम से दिग्गज पार्टियों के वोट कटने की आशंका भी है।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार सीट से कई दावेदारों को झटका, 25 मार्च को ‘निशंक’ भरेंगे नामांकन पत्र

यह खबर भी पढ़ें-जानिए उत्तराखंड के कुमाऊं में चैत्र माह की भिटौली क्यों है खास..

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

33691

You may also like