पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार की ऐसे मदद करेगा रिलायंस फाउंडेशन

February 16, 2019 | samvaad365

जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले में आतंकवादियों ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया। इस बार उन्होंने सीआरपीएफ के काफिले को अपना शिकार बनाया, आतंकियों के इस हमले से एक या दो नहीं बल्कि देश ने अपने 40 जवानों को खो दिया।

आतंकियों की इस हरकत से जहां देश आक्रोश की ज्वाला में धधक रहा है तो इन जवानों के पीछे छूट गए इनके परिवारों की मदद के लिए भी कई हाथ सामने आ रहे हैं। जिनमें से एक नाम है रिलायंस फाउंडेशन। रिलायंस फाउंडेशन ने जानकारी देते हुए बताया है कि वो शहीद हुए 40 जवानों के परिजनों के साथ है और उनकी हरसंभव मदद करेंगे। नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं।

रिलायंस फाउंडेशन शहीद हुए सैनिकों के परिवारों की शिक्षा, नौकरी और इलाज में मदद करेगा। किसकी क्या मदद की जाएगी, यह केस पर डिपेंड करेगा। यह मदद राज्य सरकारों के साथ मिलकर की जाएगी। यदि किसी शहीद के परिवार को इलाज की जरूरत है तो फाउंडेशन अपने बेस्ट हॉस्पिटल्स में उन्हें इलाज की सुविधा मुहैया करवाएगा। इसी तरह किसी शहीद के बच्चे को शिक्षा चाहिए तो उसकी पढ़ाई का इंतजाम फाउंडेशन करेगा। इसमें स्कॉलरिशप देने जैसा काम भी हो सकता है। साथ ही यदि किसी शहीद के परिवार के किसी मेम्बर को नौकरी चाहिए तो उसे नौकरी में भी मदद दी जाएगी। यह पूरी गतिविधि राज्य सरकार के साथ मिलकर की जाएगी। अब राज्य सरकार के जरिए इनके परिजन रिलायंस फाउंडेशन से मदद पा सकते हैं। बता दें कि शहीद हुए जवानों में सबसे ज्यादा जवान उत्तरप्रदेश के हैं।

यह खबर भी पढ़ें-VIDEO: दून पहुंचा शहीद मोहनलाल और वीरेंद्र का पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़

यह खबर भी पढ़ें-गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कंधे पर उठाया शहीदों का पार्थिव शरीर

संवाद365/काजल

32558

You may also like