रूद्रप्रयाग: लुठियाग-चिरबटिया को मिला नार्थ जोन की बेस्ट विलेज पंचायत का राष्ट्रीय पुरस्कार

November 13, 2020 | samvaad365

रूद्रप्रयाग जनपद के लुठियाग (चिरबटिया) को जल प्रबंधन के बेहतर कार्य करने पर जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जखोली विकास की ग्राम पंचायत लुठियाग चिरबटिया में राजराजेश्वरी ग्राम कृषक समिति के सदस्यों द्वारा पिछले 4 वर्षों से पानी की समस्या को देखते हुए जल संरक्षण की पहल की जा रही है। जिसमें तकनीकी सहयोग रिलायंस फाउंडेशन रुद्रप्रयाग के प्रतिनिधि प्रकाश सिंह व जिला प्रशासन के तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देशों के पालन में किया गया। महिला शक्ति द्वारा प्रहरी खाल बनाई गई।

इस अनूठी पहल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले वर्ष “मन की बात” कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को लुठियाग चिरबाटिया की महिलाओं की मजबूत इच्छा शक्ति से रूबरू करवाया था. ग्राम पंचायत की महिलाओं और राजराजेश्वरी ग्राम कृषक समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह ने बताया की इस अनूठी पहल को जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग भारत सरकार द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार से ग्राम पंचायत लुठियाग को 11 नवंबर 2020 को हॉल नंबर 5 विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में ऑनलाइन दिया गया।

(संवाद 365/कुलदीप राणा आजाद)

यह भी पढ़ें-नरेंद्रनगर: भगवान घंटाकर्ण का भव्य मंदिर तैयार, धाम के रूप में किया जाएगा विकसित

55948

You may also like