कोरोना संकट में लोगों की मदद कर रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी, लोगों को बांट रहे मास्क, सेनिटाइजर और खाद्य सामग्री

May 21, 2020 | samvaad365

कोरोना संकट के इस दौर में कई लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहे हैं. जिनमें कई समाजिक संस्थायें और लोग भी शामिल हैं. इन्ही में से एक हैं टिहरी जिले के जौनपुर क्षेत्र में नैनबाग के सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी. जो कि संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिए बढ़ चढ़कर काम रहे हैं. शिवराम नैनबाग के गांवों  में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. साथ ही वो गांवों में लोगों को मास्क, सेनिटाइजर और खाद्य सामग्री भी बांट रहे हैं. इसके साथ ही वो लोगों को मास्क के उपयोग, हाथों की सफाई और समाजिक दूरी के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

ग्राम प्रधानों और लोगों को जागरूक कर रहे शिवराम जगूड़ी

शिवराम ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग करके प्रवासियों को क्वारंटीन में रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं. साथ ही वे ग्राम प्रधान और प्रतिनिधियों की समस्या भी सुन रहे हैं और उनकी समस्याओ निवारण भी कर रहे हैं.

 

इसके साथ वो पुलिस के साथ मिलकर बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं. बाहर आने वाले लोगों का मेडिकल चेकअप करके उन्हे क्वारंटीन के लिए भेजा जा रहा है. जो लोग सड़को पर बिना मास्क और बेवजह घूम रहे उन्हे शिवराम सख्त चेतवानी देने के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रवासियों को क्वारंटीन के लिए भेज रहे शिवराम 

चेंकिग अभियान के दौरान शिवराम जगूड़ी शादी शुदा जोड़ो को मास्क, सेनिटाइजर बांटते और कोरोना के प्रति जागरूक  भी कर रहे हैं. संवाद365 से खास बातचीत में सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करना चाहिए. प्रवासी उत्तराखंडियों के गांव आने पर उन्होने कहा कि वो क्वारंटीन के नियमों का पालन करें. उन्होने सभी लोगों से मिलकर इस महामारी से लड़ने की बात कही. शिवराम जगूड़ी के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो की जनप्रतिनिधियों समाजिक कार्यकर्ताओ और गांव के लोगों द्वारा जमकर तारीफ भी हो रही है. इसके साथ ही समाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी और पुलिस कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का सम्मान भी दिया गया.

अमित गुसांई/संवाद365           

49958

You may also like