मिसेज इंडिया यूके प्रतियोगिता में सौम्या पंत ने रैंप पर बिखेरी उत्तराखंडी संस्कृति की झलक

April 3, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड की प्रतिभाएं एक के बाद एक लगातार नये आयाम गढ़ रही हैं। अब प्रदेश की एक और बेटी ने उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। दरअसरल इंग्लैण्ड में कलर्स टीवी की ओर से आयोजित मिसेज इंडिया यूके प्रतियोगिता में अल्मोड़ा मूल की सौम्या पंत ने टॉप 30 फाइनलिस्ट में जगह बना ली है। बता दें कि ब्रिटेन में आयोजित इस प्रतियोगिता में एक हज़ार से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। टॉप थर्टी तक पहुंचने तक के सफर का अंतिम चरण नैशनल कॉस्ट्यूम राउंड था। जिसमें सौम्या ने पारंपरिक कुमाउंनी परिधान घाघरा-चोली और पिछोड़ा के साथ ही उत्तराखंडी आभूषण नथ, गुलुबंद, मांग टीका पहनकर रैंप पर शानदार वॉक किया। उत्तराखंड की संस्कृति की झलक रैंप पर देख कर दर्शकों ने सौम्या और उत्तराखंड की वेशभूषा को काफी सराहा और कोई भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सका।

नैनीताल में जन्मी सौम्या ने जनवरी में इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। बता दें कि सौम्या ने अपनी शिक्षा अल्मोड़ा से प्राप्त की। जिसके बाद उन्होंने विदेश का रूख किया और पिछले दस साल से लंदन की एक कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट में ग्लोबल हेड के तौर पर कार्यरत हैं। वह यहां अपने पति और तीन साल की बेटी के साथ रहती हैं। वहीं सौम्या के पिता डॉ. सुबोध कुमार पंत अल्मोड़ा के विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में प्रिंसिपल वैज्ञानिक के पद से सेवानिवृत हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से सौम्या पंत ने सौम्या को प्यार और समर्थन देने वालों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं कुमाउंनी संस्कृति को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत कर रही हूं। बता दें कि प्रतियोगिता का अंतिम चरण अप्रैल माह में ही सम्पन्न किया जाएगा। फिलहाल टॉप थर्टी प्रतिभागियों को ग्रूमिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

36540

You may also like