श्रीनगर: आवारा जानवरों का आतंक बना प्रशासन और यात्रीयों के लिये परेशानी का सबब

May 11, 2022 | samvaad365

श्रीनगर में आवारा जानवरों का आतंक प्रशासन व यात्रीयों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर आवार जानवरों के खड़े रहने से यातायात प्रभावित हो रहा है। यहॉ आवारा जानवर बीच सड़क पर लेट जाते हैं या एक-दूसरे के साथ लडाई करने लग जाते हैं जिससे राजमार्ग पर दुर्घटना की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। वहीं चारधाम यात्रा के चलते लगातार बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की ओर पहुॅच रहे हैं। लेकिन सड़को पर जानवरों के आतंक से यात्रीयों को भी वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर नगर क्षेत्र में घूम रहे ये आवारा जानवर प्रशासन के लिए भी चुनौति का सबब बने हुये हैं। एसडीएम श्रीनगर ने बताया कि नगर क्षेत्र की सभी गौशाला फुल हो चुकी हैं। अन्य क्षेत्रों की गौशाला में संपर्क किया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई ऐसी जगह नहीं मिली है जहॉ इन्हें भेजा जाये।

संवाद 365, भगवान सिंह

यह भी पढ़ेंदेहरादून: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से की मुख्यमंत्री की शिकायत

75740

You may also like