दिल्ली की मुख्यमंत्री से देश की विदेशमंत्री तक ऐसा था सुषमा का सफल सफरनामा

August 7, 2019 | samvaad365

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यानी कि महिला सशक्तिकरण की मिसाल…. सुषमा स्वराज सिर्फ बीजेपी के लिए ही खास नहीं थी. बल्कि देश के लिए भी वो बेहद खास थी. सुषमा स्वराज शायद ही देश की ऐसी महिला राजनीतिज्ञ होंगी जो इतने बड़े मुकाम तक पहुंची और जिन्हें हर कोई पसंद करता है. एक बेहतर नेता एक बेहतर वक्ता एक बेहतनर शख्सियत… जितनी भी बातें कही जाएं उतनी ही कम हैं. इसीलिए तो उनके निधन पर हर किसी की आंखें नम हैं और हर कोई स्तब्ध है.

सुषमा स्वराज का निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उनके निधन की खबर सुनते ही बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता दौड़े दौड़े एम्स अस्पताल पहुंचे. सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश के नेता भी सुषमा स्वराज का लोहा मानते थे. सुषमा स्वराज बतौर विदेश मंत्री अपनी छाप देश दुनिया में छोड़ने में कामयाब रही. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सुषमा स्वराज ने बतौर विदेश मंत्री बेहद शानदार काम किया. जिसने भारत की छवि को दुनिया में और भी मजबूत बनाया.

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सुषमा स्वराज विदेश मंत्री बनी लेकिन यहां तक का सफर इतना आसान नहीं रहा…. 14 फरवरी 1952 को हरियाणा के अंबाला कैंट में जन्मीं सुषमा स्वराज के परिवार का संबंध बरसों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से रहा. उनके पिता हरदेव शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख सदस्यों में से एक थे. पाकिस्तान को कई मंचों पर लताड़ लगाने वाली सुषमा के माता.पिता का संबंध लाहौर स्थित धर्मपुरा इलाके से रहा था.

सुषमा ने बीए में संस्कृत और राजनीतिक विज्ञान की शिक्षा ली. उसके बाद कानून की पढ़ाई की.  1970 में उन्हें अपने कॉलेज में सर्वश्रेष्ठ छात्रा का सम्मान मिला. सुषमा एनसीसी कैडेट भी थी. बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी से ही उनकी शुरूआत हुई. मात्र 25 साल की उम्र में साल 1977 में वे न सिर्फ सांसद बनीं बल्कि हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद भी हासिल किया.

1987 और 1990 में अंबाला छावनी से विधायक चुनीं गईं.
1977- 79 तक राज्य की श्रम मंत्री रहीं
27 साल की उम्र में हरियाणा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनी गईं
तीन बार विधायक और 6 बार सांसद रहीं
15वीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रही
2014 में विदर्भ से जीतीं और विदेश मंत्री बनीं

हरियाणा से सक्रिय राजनीति में एंट्री करने वाली सुषमा स्वराज दिल्ली की भी मुख्यमंत्री रही हैं. वे कई बार केंद्र सरकार में मंत्री पद पर रही हैं.

(संवाद 365/डेस्क )

यह खबर भी पढ़ें- जंगली मशरूम खाने से तीन की मौत

40088

You may also like