बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने लिखा सीएम धामी को लिखा पत्र

May 13, 2022 | samvaad365

बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य पर ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी शिष्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में स्वामी ने कहा कि वे विकास के विरोधी नहीं है लेकिन धाम की मर्यादा वनाए रखने के साथ ही तीर्थ पुरोहित एवं पंडा समाज को विश्वास में लेकर सृजनात्मक विकास किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने कहा बदरीनाथ नगर भ्रमण के दौरान उन्होंने स्वयं देखा कि तप्त कुंड के आस पास जहां श्रद्धालु पूजन एवं सफल आदि कार्य करते हैं , वहां मलवा पड़ा होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं । इसके अलावा ब्रहमकपाल तीर्थ, जहां श्रद्धालु अपने पूर्वजों का पिंडदान तर्पण करते हैं वहां भी अनियोजित निर्माण किया जा रहा है । जिससे तीर्थ पुरोहितों एवं यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को सुझाव दिया है कि बदरीनाथ में किये जा रहे विकास कार्यों में स्थानीय लोगों एवं पंडा पुरोहितों को विश्वास में लेकर कार्य किया जाना चाहिए।निर्माण के दौरान पौराणिक मंदिर एवं पवित्र जल धारणाओं के संरक्षण का भी उल्लेख स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द ने किया है।

अनादि काल से परंपरागत चार धाम यात्रा संचालित करने वाले तीर्थ पुरोहितों एवं पंडा समाज को साथ लेकर यात्रा प्रबंधन किए जाने की बात भी उन्होंने अपने पत्र में कही है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- पौड़ी: केशरपुर में अवैध हॉट मिक्स प्लांट को एसडीएम सतपुली ने किया सीज

 

75816

You may also like