थराली- स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी ने बैठकों का दौर किया शुरू

December 12, 2020 | samvaad365

थराली तहसील में पदभार संभालते ही उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ,व्यापारियों और वाहन चालकों के साथ स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है .

थराली व्यापार संघ के व्यापारियों और वाहन चालकों की  उपजिलाधिकारी कार्यालय में  रखी गयी बैठक में उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने थराली मुख्य बाजार में आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने पर व्यापारियों और वाहन चालकों से रायशुमारी ली बैठक में पुलिस विभाग से थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार और नगर पंचायत से प्रभारी अधिशासी अधिकारी रवि शाह भी बैठक में मौजूद रहे.

स्थानीय व्यापारियों और वाहन चालकों ने जाम से राहत पाने के लिए मुख्य बाजार से पांच सौ मीटर की दूरी पर बनी पार्किंग में ही गाड़िया पार्क करने पर सहमति जताई ,वहीं बैठक में  नगर पंचायत थराली के प्रभारी अधिशासी अधिकारी रवि शाह ने केदारबगड़ में अधूरी पड़ी पार्किंग को जल्द से जल्द दुरस्त करने की बात कही ,बैठक में प्रशासन और स्थानीय व्यापारियों और वाहन चालकों के मध्य  हुई बातचीत में अगले सप्ताह तक सभी टैक्सी और प्राइवेट वाहनों को नई बनी पार्किंग में पार्क करवाने और टैक्सी स्टैंड में केवल एक या दो ही वाहन सवारियां भरने के लिए लगने की बात पर सहमति बनी इसके साथ ही स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों के लिए बाजार क्षेत्र में ही स्थान चयनित कर बाइक पार्किंग करने पर सहमति बनी.

तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्थानीय व्यापारियों सहित टैक्सी चालकों के बीच हुई वार्ता का परिणाम क्या निकालकर आता है ये तो नए ट्रैफिक प्लान के लागू होने पर ही पता चल सकेगा लेकिन इतना तय है कि अगर प्रशासन टैक्सी और प्राइवेट वाहनों को नगर पंचायत की तीन पार्किंगों में पार्क कराने में कामयाब हुआ तो जल्द ही थराली बाजार में लगने वाले लंबे जाम से व्यापारियों के साथ ही राहगीरों को भी काफी राहत मिलेगी

(संवाद 365/गिरीश चंद्र)

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य हुईं कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

56561

You may also like