कोरोना का कहर दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार… कुल केस 17 लाख के पार

April 11, 2020 | samvaad365

दुनिया भर में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. दुनिया भर में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 लाख के पार पहुंच चुकी है. तो वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी एक लाख को पार कर गया है. रिकवर करने वालों की संख्या 3,76,529 है. भारत की अगर बात करें तो पहली बार 24 घंटों में 1000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना के कुल मामले 7447 हो चुके हैं जिनमें से 239 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनिया भर के आंकडे़ कुछ इस तरह से हैं

अमेरिका कुल केस 5,02876 मौत 18,747

स्पेन – कुल केस, 1,58,273, मौत 16,081

इटली- कुल केस 1,47,577,  मौत 18,849

(संवाद 365/डेस्क)

https://youtu.be/Yr9FXreYPFc

यह खबर भी पढ़ें-मास्क पहनकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे हैं पीएम मोदी

48521

You may also like