‘द कश्मीर फाइल्स’ बनी बेस्ट फिल्म

February 21, 2023 | samvaad365

मुंबई –  विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी मूवी ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में बड़ी जीत हासिल की है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे मंझे कलाकारों से सजी मूवी ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ये गुडन्यूज शेयर की है। विवेक अग्निहोत्री ने अवॉर्ड नाइट की फोटो और वीडियो को शेयर किया है। इस पुरस्कार को उन्होंने आतंकवाद के सभी पीड़ितों और देश की जनता को डेडिकेट किया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ फिल्म ‘आरआरआर’ को भी बेस्ट फिल्म होने का ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ मिला है। सोमवार को ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ की घोषणा हुई, जिसमे ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। सोमवार को हुए इस अवॉर्ड समारोह में कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। वहीं आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी में बेहतरीन अभियन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला। अनुपम खेर, रणबीर कपूर, रेखा, वरुण धवन, रिषभ शेट्टी और कई अन्य को भी अवॉर्ड दिया गया है।

सर्वश्रेष्ठ फिल्मः द कश्मीर फाइल्स, फिल्म ऑफ द ईयरः ‘आरआरआर’, सर्वश्रेष्ठ निर्देशकः ‘चुपः रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ के लिए आर बाल्की, सर्वश्रेष्ठ अभिनेताः ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए रणबीर कपूरः भाग 1, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रीः ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए आलिया भट्ट, मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टरः ऋषभ शेट्टी, ‘कांटारा’ के लिए, सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीजः ‘रुद्रः द एज ऑफ डार्कनेस’, क्रिटिक्स बेस्ट एक्टरः वरुण धवन (भेड़िया), वर्ष की टेलीविजन श्रृंखलाः ‘अनुपमा’ , मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयरः ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए अनुपम खेर, बेस्ट सिनेमैटोग्राफरः ‘विक्रम वेधा’ के लिए पीएस विनोद।

85755

You may also like