चमोली में दिखा कुदरत का श्रृंगार, बद्रीनाथ में बिछी बर्फ की सफेद चादर

January 10, 2019 | samvaad365

बद्रीनाथ धाम का इस समय कुदरत द्वारा जबरदस्त श्रृंगार किया गया है भगवान विष्णु का सर्वश्रेष्ठ धाम बद्रीनाथ इस समय डेढ़ से दो फीट बर्फ की मोटी चादर की आगोश में है।

वहीं शीतकाल में भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद है, मान्यता है कि इस समय भगवान बद्रीनाथ की पूजा अर्चना भगवान नारद द्वारा यानी कि इस समय भगवान बद्रीविशाल मनुष्य के लिए दर्शन नहीं देते हैं लेकिन शीतकाल में दर्शन देवताओं के लिए होता है और इस समय यहां देवताओं की पूजा पाठ चल रही है। यह पहला धाम है जहां 6 माह मनुष्य पूजा करता है और 6 माह देवताओं द्वारा पूजा की जाती है इस समय यहां देवताओं का समय चल रहा है कपाट बंद है लेकिन कुदरत मेहरबान है भगवान के धाम का श्रृंगार रोजाना बर्फबारी से और पूरे धाम को एकदम सफेद डेढ़ फीट मोटी बर्फ की चादर से कर रही है, कुदरत ने धाम को इस तरह सजाया है कि मानो ऐसी सजावट कभी मानव द्वारा भी बद्रीनाथ धाम की नहीं की गई हो,

वहीं अंतरराष्ट्रीय स्की रिसोर्ट औली में इस समय जबरदस्त बर्फ है पर्यटक देश विदेश से औली का रुख कर रहे हैं लेकिन 3 दिन बीत जाने के बावजूद जोशीमठ औली रोड को नहीं खोला जा सका है देश के कोने कोने से पर्यटक औली पहुंच रहे हैं जिन्हें रास्ते मे बर्फ ओर पाले के कारण कई किलोमीटर पैदल चलकर औली तक पहुंचना पड़ रहा है हालांकि लोकल गाड़ियां तो जा रही हैं लेकिन पर्यटकों की गाड़ियां अभी भी नहीं जा पा रही है जिस कारण पर्यटक परेशान होकर पैदल ही औली पहुंचने को मजबूर हैं।

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ में 12 सूत्रीय मांग को लेकर दवा प्रतिनिधियों की हड़ताल

यह खबर भी पढ़ें- बेरीनाग में सड़क की मांग को लेकर 155 दिनों से क्रमिक अनशन पर हैं लोग

चमोली/पुष्कर नेगी

29754

You may also like