चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज़ ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, लेकिन कुछ देर बाद Tweet किया डिलीट

May 14, 2022 | samvaad365

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार बल्लेबाज़ अम्बाती रायुडू (Ambati Rayudu) का ट्विटर अकाउंट सुर्ख़ियों में है। पहले अम्बाती रायुडू ने ट्वीट करते हुए IPL से संन्यास लेने की घोषणा की, लेकिन कुछ ही देर के बाद उन्होंने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया। अम्बाती रायडू ने सोशल मीडिया पे लिखा की ये उनका आखरी IPL सीजन होगा, उन्होंने यह भी लिखा की IPL के इन 13 सालों में दो सबसे सफल टीमों के साथ उनका अनुभव बेहद शानदार रहा। रायडू ने चेन्नई के साथ साथ मुंबई का भी धन्यवाद अदा किया, लेकिन कुछ देर बाद रायडू का ये ट्वीट गायब हो गया।

चेन्नई ने साफ़ की स्थिति

रायुडू के इस ट्वीट पर चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथन ने सफाई दी है, उन्होंने कहा की ” रायुडू सन्यास नहीं ले रहे हैं, हो सकता है की वो अपने प्रदर्शन से खुश ना हो लेकिन वो हमारे साथ अगले सीजन में भी रहेंगे”

रायुडू का ये सीजन रहा ख़राब

अम्बाती रायुडू IPL के इस सीजन में अपनी टीम के लिए कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, इस साल उनके नाम 12 मैचों में मात्र 1 अर्ध शतक दर्ज़ है। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाने वाले इस बालेबाज़ का इस साल स्ट्राइक रेट भी 124 का ही रहा। आपको ये भी बता दें की उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स भी इस साल प्ले ऑफ की दौड़ से बहार हो गयी है।

चेन्नई सुपर किंग्स में सब कुछ ठीक नहीं

ये इस साल पहला मामला नहीं है जिसने चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में Confusion पैदा की हो, इससे पहले रविंद्र जडेजा को लेकर भी Confusion वाली स्थिति बन चुकी है। सीजन के शुरुआत में जडेजा को कप्तान बनाया गया, फिर उन्हें हटाया गया, फिर वो चोटिल हुए और उसके बाद टीम से बहार। टीम का प्रदर्शन भी इस साला ख़राब ही रहा लेकिन CSK का कहना है की किसी के बीच कोई अनबन नहीं है।

संवाद 365, ज्योत्सना थपलियाल

यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ महाविद्यालय में एक ही समय में है 2 विषयों की परीक्षा, शिकायत करने पे विभाग ने एक परीक्षा छोड़ने की दी बेतुकी सलाह

75881

You may also like