ये पहल शहीदों के बच्चों के लिए वाकई सराहनीय है

February 19, 2019 | samvaad365

जम्मू कश्मीर पुलवामा हमले के बाद खटीमा निवासी भूतपूर्व सैनिक व निजी स्कूल के संचालक सीमान्त क्षेत्र खटीमा के शहीद सैनिकों के बच्चो की शिक्षा के लिए आगे आये है। सीमान्त के निजी स्कूल के संचालक हरीश चंद्र पांडे ने खटीमा के अभी तक देश रक्षा में शहादत देने वाले समस्त शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की है। सीमान्त खटीमा के शिक्षा भारती स्कूल के संचालक भूतपूर्व सैनिक ने कहा कि देश रक्षा के लिए जिस तरह सीमान्त क्षेत्र के वीर सैनिक अपने प्राणों की आहुति दे रहे है। इसको देख मेरे दिल मे भी आया कि इन शहीदों के लिए हम क्या कर सकते है। इसलिए  हमने फैसला लिया है कि सीमान्त क्षेत्र के उन समस्त परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का काम करेंगे। जिन्होंने देश रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है। शिक्षा के साथ साथ हम शहीदों के बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिए भी गाइडेंस देंगे। ताकि व आगे चल अपना भविष्य बना सके।

खटीमा/ दीपक चंद्रा

32685

You may also like