इस महिला क्रिकेटर ने अपने नाम ये खिताब कर बनी दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर

February 1, 2019 | samvaad365

क्रिकेट में महिलाओं का इतना योगदान नहीं माना जाता जितना कि पुरुषों का, बावजूद इसके भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने कुछ ऐसा कर दिया कि महिलाओं को क्रिकेट से जोड़ने पर लोग उन्हें भी सम्मान से देखा जाएगा। जी हां भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज ने वनडे मैचों में  ‘डबल सेंचुरी’ लगाने पर दुनिया की पहली क्रिकेटर का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। मिताली ने यह रिकॉर्ड शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में खेलते हुए बनाया। मिताली ने वनडे करियर का 200 वां मैच खेला।

भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली का एक कैप्टन का तौर पर यह 123वां मैच है, जो एक रिकॉर्ड है। मिताली ने 25 जून 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने कई रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं। मिताली ने अपने डेब्यू मैच में आयरलैंड के खिलाफ 114 रन की नाबाद पारी खेली थी। 16 साल 205 दिन की उम्र में मिताली ने सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में शतक जड़ने का यह रिकॉर्ड बनाया था। मिताली ने अपने करियर में सात शतक और 52 अर्धशतक सहित कुल 6613 रन बनाए हैं। मिताली राज के अलावा भारतीय पुरूष क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी गुरूवार को अपने वनडे करियर का 200वां मैच खेला।

यह खबर भी पढ़े- बजट 2019-20: जानिए क्या कुछ खास निकला वित्त मंत्री के पिटारे से

यह खबर भी पढ़े- एम्स ऋषिकेश द्वारा हरिद्वार में जन-जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन

संवाद 365/संध्या सेमवाल

31477

You may also like