जौनसार बाबर जनजातीय क्षेत्र में दो दिवसीय महासू देवता का जागडे के सम्मापन में हजारों श्रद्धालुओं ने किए देवता के दर्शन

September 10, 2021 | samvaad365

जौनसार बाबर जनजातीय क्षेत्र में में मनाऐ जाने वाले क्षेत्र के आराध्य देव माहसू महाराज के जागडे में देव दर्शन को हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंहुचे। श्रद्धालुओं ने बोठा महाराज व चालदा माहसु देवता के पद चिन्हों व पालकियों के दर्शन कर पुरे एक साल के इंतजार को सफल बनाया।प्रति वर्ष की भांति इस बार भी महासू देवता के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था कुछ अलग ही देखने को मिली । कोविड 19 के चलते क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में महासु देवता का बादों माह में मनाएं जाने वाले जागडा पर्व को नही मना पाऐ थे लेकिन इस बार यह जागडा स्थानीय लोगों ने अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार बडी धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया । परिवार की सुख शांति एवं यश कीर्ति की कामना लिए श्रद्धालुओं ने देव पालकियों को कंधा देकर जागडे के गवा बने।

आज सुबह करीब 9 बजे टूगरा स्थित महासू देवता के मंदिर में देवता को स्नान कराया गया। वही मोहना स्थित चालदा महाराज मंदिर में देवता के चिन्हों स्नान कराने के बाद पूजा अर्चना की गई।करीब 1 बजे देवता के पद चिन्हों व पालकियों को स्नान के लिए मंन्दिर के के गर्व गृह से बाहर निकली । जिन्हें गांव से कुछ ही दूरी पर देवता के पवित्र कुंड व जल स्रोतों से स्नान कराया गया। उसके बाद पालकियों व पद चिन्हों को मंन्दिर में पुनः महाराज को मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान किया गया इस दौरान श्रद्धालुओं ने देव दर्शन कर पुष्प लाभ कमाया।वही सलगा गांव में ग्रामीणों द्वारा बनाऐ गये नव निर्मित महासू देवता के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही देवता की मूर्ति को नये मन्दिर में विस्थापित किया गया ।इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने देवता के दर्शन किए वही इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए महासू देवता के भक्त जौनसार बावर बंगांण रवाई जौनपुर हिमाचल के अलावा दिल्ली चंडीगढ़ आदि स्थानों से पहुंचकर श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ उठाया मलोऊ , दसोऊ ,कोटी , थेना , बिसोई , लखवाड , टूगरा, मोहना सहित सभी मंन्दिरों में जागडे का आयोजन किया गया संपूर्ण जौनसार बावर के 4 महासू देवता मंदिरों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

संवाद365,राहुल चौहान

यह भी पढ़ें-हैप्पी गणेश चतुर्थी, देशभर में गूंज रहा गणपति बप्पा मोरया

 

66084

You may also like