पर्यटक कर सकेंगे गोमुख तपोवन का दीदार, 7 मई को पर्यटकों के लिए खुलेगा गंगोत्री नेशनल पार्क

April 24, 2019 | samvaad365

गंगोत्री नेशनल पार्क 25 अप्रैल से पर्वतारोहियों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि तीर्थयात्रियों के साथ ही सामान्य पर्यटकों को अभी गोमुख-तपोवन का दीदार करने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा। बता दें कि 7 मई को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद ही शेष पर्यटकों को पार्क क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

गंगोत्री नेशनल पार्क गोमुख, तपोवन, नंदनवन जैसे पर्यटन स्थलों के साथ ही दर्जनों हिमशिखर और हिम तेंदुए, भालू, और भरल जैसी तमाम दुर्लभ वन्यजीवों के चलते पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है। पार्क हर वर्ष 15 अप्रैल से 15 नवम्बर तक पर्यटकों की आवाजाही के लिए खुला रहता है। लेकिन उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के चलते जोखिमों के मद्देनजर इस वर्ष अब तक पार्क क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है।

बता दें कि सोमवार को ट्रेकिंग एजेंसियों और वन विभाग की संयुक्त टीम ने भोजवासा गोमुख पहुंचकर ट्रेक की रेकी की। इस दौरान तैयार की गई रिपोर्ट में उन्होंने मामूली दिक्कतों को छोड़कर गंगोत्री से गोमुख तक 18 किमी लंबे ट्रेक को पर्यटकों की आवाजाही के लिए सुरक्षित बताया।

रिपोर्ट के आधार पर पार्क प्रशासन ने 25 अप्रैल से पार्क क्षेत्र में ट्रेकिंग और माउंटेनियरिंग अभियानों को संचालित करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। हालांकि देवढांग, भांगलुवासा और कच्चा ढांग में हिमखंडों से ट्रेक का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने और भोजवासा में भोजन आदि बुनियादी सुविधाएं न होने के चलते आम पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के पार्क में प्रवेश पर फिलहाल रोक जारी रहेगी। हालांकि सात मई को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद आम पर्यटक पार्क क्षेत्र में प्रवेश कर पाएंगे।

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

37080

You may also like