प्रदेश में खुलेंगे 2 नए कृषि विज्ञान केंद्र, जानिए किन जिलों में होगी स्थापना..

May 3, 2019 | samvaad365

किसानों तक बेहतरीन नवीनतम तकनीकों का लाभ पहुंचाने के लिए, उन्हें गुणवत्ता युक्त बीज और प्लांटिंग मैटिरियल उपलब्ध करवाने के लिए पंतनगर विवि उत्तराखंड में अपने दो नए कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना करेगा। बता दें कि वर्तमान में प्रदेशभर में पंतनगर विश्वविद्यालय के 9 कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) हैं। विवि वर्तमान समय में धनौरी, ढकरानी, जागधार, ग्वालदम, लोहाघाट, गैना एंचोली, ज्योलीकोट, काशीपुर और मटेला में नौ कृषि विज्ञान केंद्र संचालित कर रहा है।

विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. पीएन सिंह ने जानकारी दी कि विवि ने चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड स्थित कोटि फार्म में और पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट विकासखंड स्थित थल के सनदेव मांडा में एक-एक नए कृषि विज्ञान केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। बता दें कि दोनों ही जिलों में ये केवीके इस साल सितंबर तक खोल दिए जाएंगे।

साथ ही निदेशक प्रसार शिक्षा ने कहा कि प्रदेश के कृषि विज्ञान केंद्रों में जल्द ही चहारदीवारी की जाएगी। इसके साथ ही केवीके को उन्नत भी किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि वैज्ञानिकों एवं अन्य कर्मियों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। डॉ. पीएन सिंह ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए बनाए गए कृषक भवन के नवीनीकरण का भी काम जारीड है। बता दें कि नवीनीकरण के प्रथम चरण में साढ़े आठ लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं नवीनीकरण का कुल खर्च लगभग 15 लाख रुपये होगा।

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

37354

You may also like