उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड एवं मंगलौर पुलिस की संयुक्त टीम ने गन्ने के खेतों में की छापेमारी

February 28, 2023 | samvaad365

हरिद्वार – मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने गन्ने के खेतों में की छापेमारी। गोकशी कर रहे 02 अभियुक्त आए गिरफ्त में, 02 फरार । मौके से गोमांस, 02 दोपहिया व गौकशी के उपकरण किए बरामद, गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज, फरार अभियुक्तों की तलाश जारी। 27 फरवरी 2023 को परिक्षेत्र स्तर पर गठित उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड तथा कोतवाली मंगलौर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की गौकशी की सूचना पर ग्राम लाठरदेवा शेख के गन्ने के खेतों में छापेमारी कर मौकै से अभियुक्त आसमोहम्मद उर्फ आशु व सलमान को दबोचा।

मौके से लगभग 250 किलोग्राम गोमांस, गोकशी उपकरण, मोबाइल, दो मोटरसाइकिल आदि बरामद हुए। अंधेरे का फायदा उठाकर 02 अभियुक्त मौके से फरार हो गए। पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा मौके से फरार अपने 02 साथियों के साथ मिलकर गन्ने के खेतों में एक काले-भूरे रंग की गाय काटी गई थी। अभियुक्त गौमांस को मोटरसाइकिल पर बेचने की फिराक थे कि तभी पुलिस टीम का छापा पड़ गया।  उक्त चारों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली मंगलोर पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया। अभियुक्त आसमोहम्मद के विरुद्ध हाल ही में गोवंश टीम द्वारा कोतवाली गंगनहर में भी गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था तथा थाना झबरेड़ा में गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

85900

You may also like