फिल्मांकन के लिए उत्तराखंड अनुकूल- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

March 8, 2019 | samvaad365

फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेरॉय ने गुरुवार शाम मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात की। सुरेश ओबेरॉय ने सीएम त्रिवेन्द्र से उत्तराखण्ड में फिल्मांकन और पर्यटन से जुड़ी संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मांकन के लिए प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ ही शांत वातावरण भी है। साथ ही सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड सांस्कृतिक रूप से भी समृद्ध राज्य है। सीएम ने जानकारी दी कि राज्य में फिल्म निर्माण और शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विण्डो सिस्टम लागू किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य को फिल्मों के निर्माण हेतु अनुकूल वातावरण बनाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। साथ ही सीएम त्रिवेन्द्र ने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड में टिहरी, हर्षिल, त्रिजुगी नारायण जैसे कई स्थान फिल्मांकन के लिए बेहद अनुकूल हैं। वहीं फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेरॉय ने कहा कि उत्तराखण्ड का प्राकृतिक सौन्दर्य वास्तव में फिल्मांकन के लिए अनुकूल है। उन्होंने कहा कि त्रिजुगी नारायण बेहतर धार्मिक पर्यटन स्थल और फिल्मांकन स्थल भी बन सकता है। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा फिल्मों के फिल्मांकन के लिए फिल्म जगत को दी जा रही सुविधाओं की पहल को सराहनीय बताते हुए ओबेरॉय ने उत्तराखंड से अपना खासा लगाव बताया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी के मरोड़ा गांव में ज़हरीली शराब पीने से दो की मौत

यह खबर भी पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार में बंट गए दायित्व, जानिए किसके खाते में क्या आया

संवाद 365/ पुष्पा पुण्डीर

33128

You may also like