गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने की समन्वय निगरानी समिति की बैठक

May 2, 2023 | samvaad365

पौड़ी – सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक आयोजित की गई।सांसद ने सभी विभागीय अधिकारियों की विभिन्न माध्यमों से वित्त पोषित कार्यों को बेहतर गुणवत्ता, तेजी से और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागों को अपने-अपने विभागीय कार्यों में नये-नये इनीशिराटिव लेने, रिसर्च और शोध के साथ स्थानीय कंडिशन तथा व्यावहारिक अप्रोच अपनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।पेयजल योजनाओं और जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि जहां-जहां पेयजल की नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है तथा जहां कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं है वहां तत्काल सुधार करें। लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई को सड़कों को गड्डामुक्त करने तथा जहां पर सड़क निर्माण और सुधारीकरण के कार्य हो रहे हैं उसमें गुणवत्ता को बेहतर करने को कहा।

सांसद ने विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षकों के अक्सर विद्यालयों से अनुपस्थित रहने वाले तथा दूरस्थ क्षेत्रों से नियम विरूद्व आवागमन करने वाले शिक्षकों की शिकायतों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच करते हुए तद्नुसार कार्यवाही करने के सक्ती से निर्देश दिये। साथ ही शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप शिक्षकों की संतुलित तैनाती करवाना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन विद्यालयों में शौचालय, पेयजल और विद्युत की व्यवस्था में वर्तमान समय में यदि सुधार करने की जरूरत है तो उस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें।उद्यान विभाग को जलवायु में हो रहे बदलाव के चलते बागवानी में नई-नई वैराइटी और नये-नये स्थानों पर मिट्टी की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए बागवानी करवाने के निर्देश दिये।सांसद द्वारा थलीसैंण की जल्लू पंचायत को आलू के बीज उत्पादन की दृष्टि से कलस्टर के तौर पर विकसित किये जा रहे और इसके लिए स्थानीय किसानों को प्रशिक्षण और प्रेरित करने के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए तथा संबंधित स्वयं सहायता समूह फेडरेशन को शुभकामनाएं दी। कहा कि इसी तरह के और भी प्रयासों की जरूरत है।सांसद ने बैठक से पूर्व पौड़ी जनपद के प्रभारी मंत्री स्व0 चंदन राम दास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा।मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सांसद द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें।

87978

You may also like