कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आई उत्तराखण्ड की बेटी उर्वशी रौतेला, उर्वशी ने किए 5 करोड़ रूपये दान

May 13, 2020 | samvaad365

कोरोना संकट के इस दौर में बॉलीवुड के सितारे भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.बॉलीवुड के कई सितारों ने पीएम केयर्स फंड में बड़ी-बड़ी रकम दान की है. इस कड़ी में पहाड़ की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वसी रौतेला भी गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आई है. उर्वशी ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये डोनेट किया है. आपको बता दें हाल ही में उर्वशी रौतेला ने कोरोना वॉरियर्स की मदद करने के लिए इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन डांस क्लास की शुरुआत की है. इस पहल में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को जोड़कर उर्वशी ने 5 करोड़ रुपए जुटाए हैं. इस डांस का सेशन उन सभी लोगों के लिए फ्री था, जो अपना वजन कम और डांस सीखना चाहते हैं. डांस सेशन से इकट्ठा किए गए पैसो से उन्होंने क्राई फाउंडेशन और स्वदेश फाउंडेशन की मदद की, जो इन दिनों कोरोना के फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए काम कर रहे हैं. एक्ट्रेस उर्वसी ऑनलाइन ट्रेनिंग देकर जुम्बा, टबाटा, लैटिन नृत्य सिखा रही हैं. उर्वसी अपने उर्वशी रौतेला फाउंडेशन के तहत भी उत्तराखंड में कई समाजिक कार्य कर रही हैं.

उर्वसी रौतेला फाउंडेशन पहाड़ में पानी, महिला उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है.इसके साथ ही उर्वसी ने कहा कहा कि मैं सभी की बहुत आभारी हूं, जो कुछ भी वे कर रहे हैं, न केवल अभिनेताओं, राजनेताओं, संगीतकारों या पेशेवर एथलीटों के लिए, बल्कि आम लोगों के लिए भी, क्योंकि हम सभी को एक साथ रहने की आवश्यकता है और हम सभी को उनके समर्थन की आवश्यकता है. कोई भी दान छोटा नहीं होता. उर्वशी की इस साल फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ और ‘थिरुट्टू पेले 2’ के हिंदी रीमेक में नजर आने वाली हैं.‘वर्जिन भानुप्रिया’ 12 जून को रिलीज होने वाली थी जिसे लॉकडॉउन के चलते आगे बढ़ा दिया गया है. वहीं दूसरी फिल्म तमिल सुपरहिट ‘थिरुट्टू पेले 2’ की हिंदी रीमेक है, जिसका हिंदी नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है.

अमित संवाद/संवाद365

49694

You may also like