विराट कोहली ने तोड़ डाला सचिन का 17 साल पुराना ये रिकॉर्ड, बनाया नया कीर्तिमान

June 16, 2019 | samvaad365

भारत पाकिस्तान के बीच मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. साथ ही केएल राहुल ने भी रोहित का खूब साथ निभाया. तो वहीं कप्तान विराट कोहली का योगदान भी इस मैच में काफी बड़ा रहा. विराट ने भी शानदार 77 रनों की पारी खेली. इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 65 गेंदों में सात चौकों की मदद से 77 रन बनाए. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट में भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. खास बात ये रही कि विराट ने ये सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम ये रिकॉर्ड किया है.


क्या है रिकॉर्ड
दरअसल भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 11000 रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली ने महज 222 पारियों में 11000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है. ये रिकॉर्ड 17 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने बनाया था. ये अर्द्धशतक विराट के करियर का 51वां अर्द्धशतक है. इससे पहले सचिन ने 28 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ 284वें मैच में ये कीर्तिमान बनाया था. आपको ये भी बता दें कि विराट कोहली के नाम सबसे कम पारियों में 8000, 9000 और 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. अब विराट वनडे में 11000 रन बनाने वाले 9वें खिलाड़ी बन चुके हैं इन 9 में तीन भारत के हैं जिनमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली भी शामिल हैं.

संवाद 365/डेस्क

यह खबर भी पढ़ें-केदारनाथ को संवारने में लगी रही सरकारें… उन गांवों को भूल गई जहां आज ज्यादातर विधवाएं रहती हैं…

38514

You may also like