आखिर क्यों खास थे MDH के महाशय धर्मपाल गुलाटी, क्यों उनकी कहानी सब को सुननी चाहिए

December 3, 2020 | samvaad365

जाने माने उद्योगपति और MDH ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. महाशय धर्मपाल गुलाटी उद्योग जगत के लिए एक मिसाल थे. दिल्ली के माता चानन अस्पताल में तीन हफ्तों से उनका इलाज चल रहा था. जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर उनका निधन हो गया. अपने खुशनुमा अंदाज के लिए जाने जाने वाले धर्मपाल गुलाटी जी के निधन से उद्योग जगत के साथ-साथ पूरे देश में शोक की लहर छाई है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर भी धर्मपाल गुलाटी जी अपनी सेहत और अंदाज के लिए चर्चित रहते थे. उनके जीवन की कहानी ने कई लोगों को उद्योग शुरू करने के लिए प्रेर्णा दी है. विभाजन के बाद जिस तरह की परिस्थितियों के बाद भी उनहोंने महाशयां दी हट्टी का इतना बड़ा कारोबार फैलाया वो एक मिसाल है.

27 मार्च 1923 को पाकिस्तान के सियालकोट में जन्में धर्मपाल गुलाटी का एक मिसाल इसलिए हैं क्योंकि भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद जब उनहें भारत आना पड़ा तो कुछ वक्त उनहोंने पंजाब के अमृतसर में शर्णार्थी कैंप में बिताया. केवल 20 साल की उम्र में वो अमृतसर ले  दिल्ली आ गए जहां उनहोंने एक तांगा खरीदा और दिल्ली की सड़कों पर सवारियां ढोने लगे. लेकिन कारोबार में उनके मन की वजह से तांगा चलाने के दो महीने बाद जितना भी पैसा उनपर था उनहोनं उसी से घर पर ही मसाला बनाकर बेचना शुरू कर दिया.

और यहीं से एक बड़े भावी उद्योगपति की छोटी शुरुआत का आगाज हुआ. धर्मपाल जी ने दिल्ली के करोलबाग में सबसे पहले एक छोटी से फैक्ट्री लगाई फिर दिल्ली के चांदनी चौक में ही बड़ी फैक्ट्री भी खोली. और फिर ये कारवां बढ़ता गया.

आज MDH देश-दुनिया में अपना स्वाद और खुशबू बिखेर रहा है. MDH मसाले आज पूरे भारत के साथ-साथ लंदन, शारजाह, अमेरिका, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर समेत कई देशों में मिलते हैं. MDH के 1000 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर और 4 लाख से ज्यादा रिटेल डीलर्स हैं। आज कंपनी का करीब 2000 करोड़ रुपए का कारोबार है. साथ ही धर्मपाल जी ने पिता के नाम पर महाशय चुन्नीलाल चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की जो स्कूलों, अस्पतालों और आश्रमों के जरिए गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करता है. उद्योग जगत में उनके अमूल्य योगदान के लिए 2019 में उनहें राष्ट्रपति द्वारा पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया गया था.

महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन पर कई मशहूर हस्तियों ने भी शोक जताया है. भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने MDH मसालों के स्वाद और खुशबु के जरिए वो हमेशा सभी को अपनी याद दिलाते रहेंगे.

(संवाद 365/विकेश)

 

यह भी पढ़ें-MDH के विज्ञापन में आने वाले MDH के वो बुजुर्ग मालिक अब नहीं रहे

56339

You may also like