Taj Mahal के 22 कमरों का रहस्य खुलेगा? BJP नेता ने HC में दायर की याचिका, जानें- क्या मांग की

May 10, 2022 | samvaad365

आगरा ताजमहल को लेकर विवाद अब जोर पकड़ने लगा है अयोध्या के संत परमहंस ने तेजो महालय बता पहले वहां पूजा-अर्चना करने की कोशिश की उसके बाद अब अयोध्या के भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने लखनऊ हाई कोर्ट में एक याचिका फाइल की है।जिसमें उन्होंने कहा है की ताजमहल के बंद 22 कमरों को खोला जाए जिससे उसकी राज आम जनता के सामने आ सके इस याचिका पर सुनवाई होनी बाकी है और 10 मई को इस पर सुनवाई हो सकती है.दरअसल ताजमहल से जुड़ा यह पूरा विवाद काफी पुराना है हाईकोर्ट में दायर याचिका में ताजमहल में बंद करीब 20 कमरे खोलने की बात कही गई हैं इन कमरों में किसी को भीतर जाने की इजाजत नहीं है इसलिए इन कमरों में हिंदू देवताओं और शास्त्रों की मूर्तियां होने की आशंका जताई जाती रही है और यही आशंका डॉ रजनीश सिंह भी जता रहे है उनका कहना है कि उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर एएसआई को तथ्यों का पता लगाने के लिए इन कमरों को खोलने का खोलने और सभी विवादों को शांत करने का आग्रह किया है याचिकाकर्ता डॉ रजनीश सिंह ने अपनी याचिका में राज्य सरकार को एक समिति गठित करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है यह समिति ही ताजमहल के बंद कमरों की जांच करें और हिंदू मूर्तियों या धर्म ग्रंथों से जुड़े सभी तथ्यों और साक्ष्यों की जांच पड़ताल भी करें लखनऊ हाई कोर्ट 10 मई को इस पर सुनवाई करेगी और इसी के बाद यह तय होगा कि यह विवाद कितनी दूर तक जाता है हालांकि डॉ रजनीश कहते हैं की वह हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट और फिर जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर जाएंगे साफ जाहिर है विवाद निकला है तो बड़ी दूर तलक जाएगा.

संवाद 365, मोहम्मद आलम

यह भी पढ़ें- देहरादून: अपर मुख्य सचिव ने की ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा,अधिकारियों को दिये ये निर्देश

75690

You may also like