नगर निगम में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए लगी लोगों की भीड़, अभी तक इतनों का हुआ पंजीकरण

January 3, 2019 | samvaad365

नगर निगम में गोल्डन कार्ड बनाकर आयुष्मान योजना में पांच लाख तक की स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाने के लिए शिविर बुधवार से शुरू हो गया। शिविर में लोगों की भीड़ जुट गई। कार्ड बनाने को कम सिस्टम होने के चलते मात्र 35 लोगों का ही पंजीकरण हो सका और इन लोगों को गोल्डन कार्ड आज मिलेंगे। आयुष्मान योजना के लिए गोल्डन कार्ड बनाना जरूरी है। इसके लिए नगर निगम ने लोगों की सहुलियत के लिए पार्षद कक्ष में कैंप लगा दिया है। बुधवार को कैंप में मौजूद स्टाफ के आने से पहले लोगों का आना शुरू हो गया था। ऐसे में मौजूद स्टाफ ने लाइन में खड़े पहले व्यक्ति का नाम रजिस्टर में अंकित किया। ऐसे ही दूसरे,  तीसरे, चौथे व लाइन में सभी लोगों का नाम रजिस्ट्रर में लिख दिया गया। फिर एक-एक करके लोगों को बुलाया गया।

लोगों  से आधार कार्ड, राशन कार्ड की प्रति मांगी गई। साथ ही मौके पर बायोमेट्रिक कराया गया। सुबह से शाम तक कुल 265 लोग कैंप में आए, लेकिन 35 लोगों का ही पंजीकरण हो सका। शाम चार बजे मेयर सुनील उनियाल गामा ने कैंप में आकर मौजूद व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने मौजूद स्टाफ से कहा कि कैंप में व्यवस्था बनाकर लोगों के गोल्डन कार्ड बनवाए जाएं। उधर कैंप संचालक अरूण अरोड़ा ने बताया कि जो पहले आ रहा है, उसका नाम रजिस्ट्रर में लिखने के बाद लाइन से बुलाया जा रहा है। जिन 35 लोगों का पंजीकरण हुआ है, उन्हें गुरुवार को गोल्डन कार्ड दे दिए जाएंगे। बाकी बचे लोगों का नंबर के अनुसार गुरुवार को पंजीकरण किया जाएगा। कैंप का समय सुबह दस से शाम पांच बजे है। उन्होंने बताया कि लोग अपने साथ आधार कार्ड व राशन कार्ड जरुर लेकर आएं।

यह ख़बर भी पढ़े- उत्तराखंड बोर्ड पर लगी काली नजर,जल्द हो सकता है बंद,अब इसके अधीन होंगे राज्य के सभी स्कूल,पढ़े पूरी ख़बर

यह ख़बर भी पढ़े- दुश्मनों से लोहा लेते हुए देवभूमि का एक और लाल हुआ शहीद, आज लेगा अंतिम विदाई

देहरादून/संध्या सेमवाल

29173

You may also like