आप का बीजेपी पर आरोप, नहीं लगाने दिया गया पोस्टर, कार्यकर्ताओं से की गई बदसलूकी, आप ने नेहरू कॉलोनी थाने में अज्ञातों के खिलाफ दी तहरीर

December 9, 2020 | samvaad365

देहरादून: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश की राजनीति में भी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. प्रदेश में पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं के खिला थाने में तहरीर दी है.

आप प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने नेहरु कॉलोनी थाने में कुछ अज्ञातों के खिलाफ तहरीर दी है. उमा सिसोदिया ने आरोप लगाया की मंगलवार रात धर्मपुर में पोस्टर लगा रहे आप कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की. उन्हें बताया की पोस्टर लगाने से उनहें जबरन डराया धमकाया गया.

आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने पूरे प्रकरण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की एक ओर बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष के दौरे के दौरान पूरे शहर को बैनर पोस्टरों से ढक दिया गया, लेकिन जब उनकी पार्टी के कार्यकर्ता पोस्टर लगा रहे थे, तो बीजेपी के नेताओं को ये रास नहीं आया. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी, आम आदमी पार्टी से घबरा गई है इसलिए वो अपनी महिला कार्यकर्ताओं को आगे करते हुए आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी कर रही है.

मामले में आप कार्यकर्ताओं का कहना है की बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने यह कहकर जबरन पोस्टर हटा दिया कि यह बीजेपी बाहुल्य क्षेत्र है यहां पर पोस्टर नहीं लगने दिया जाएगा. जिसके बाद आप कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी की गई.

आप ने नेहरु काॅलोनी थाने पहुंचकर 5 अज्ञाज लोगों के खिलाफ प्राथमिकी पुलिस को दी है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-भारत बंद को लेकर CM त्रिवेंद्र का बयान, ‘उत्तराखंड का किसान पढ़ा-लिखा और समझदार है, वह किसी के बहकावे में नहीं आया’

56456

You may also like