चालकों के एक्सीडेंट पर इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी आप सरकार: कर्नल कोठियाल

January 24, 2022 | samvaad365

आज आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने अपने नवपरिवर्तन संवाद में प्रदेश के चालक परिचालकों से वर्चुअल जुड़ते हुए संवाद किया। उन्होंने कहा कि देहरादून से लेकर बद्रीनाथ तक हरिद्वार से लेकर उत्तरकाशी तक हल्द्वानी से लेकर पिथौरागढ़ तक और टनकपुर से लेकर धारचूला तक उत्तराखंड की सड़कों पर दिन-रात दौड़ने वाले चालक परिचालक वो लोग हैं जिनके इर्द-गिर्द पूरे उत्तराखंड वासियों का जीवन चक्र घूमता है। उन्होंने कहा कि चाहे ऑटो रिक्शा हो टैक्सी हो ट्रैकर हो मैक्सी हो बस हो या ट्रक हो यह सारे वाहन आज हर किसी के जीवन की प्रमुख गतिविधियों के लिए ऑक्सीजन की तरह है जिनका रोजमर्रा के जीवन पर बहुत फर्क पड़ता है। पहले किसी समय में जब इतनी सुविधाएं नहीं थी उतनी सड़के नहीं थी लोगों के लिए आना बहुत कठिन होता था वाहनों की संख्या भी कम थी ,तब आप ही लोग थे ,जो लोगों की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरूरतों को पूरा करते थे।

उन्होंने आगे कहा कि आज सुविधाएं बढ़ चुकी है परिवहन के साधन बढ़ चुके हैं ,तब भी आप चालक परिचालक लोग ही हैं ,जो आम जनता के लिए भरोसे के सबसे बड़े प्रतीक हैं। उत्तराखंड में कोई भी ऐसा इंसान नहीं है जो आपसे उत्तराखंड आने पर मिलता ना हो ,आप ही हमारे प्रदेश के पहले एंबेसडर हो। बिना किसी लिखा पढ़ी के ,बिना किसी गारंटी के लोग आप लोगों पर भरोसा करते हैं । पैसे से लेकर महंगी से महंगी सामग्री आप लोगों के जरिए अपने लोगों तक पहुंचाते हैं ,तो उसके पीछे सबसे बड़ा आधार आपकी ईमानदारी मेहनत और प्रतिबद्धता है और उत्तराखंड की तरक्की में आप लोगों का बहुत बड़ा सहयोग है। उन्होंने आगे कहा कि अगले महीने की 14 तारीख को विधानसभा चुनाव होने हैं ,इस चुनाव को कराने में तमाम सरकारी गैर सरकारी विभागों का जितना योगदान होगा उतना ही योगदान आप लोगों का भी होगा। चुनाव संबंधी कोई भी एक्टिविटी आपके सहयोग के बिना मुमकिन नहीं है और आने वाले दिनों में आप लोग चुनावी महायज्ञ को संपन्न कराने में व्यस्त रहेंगे। लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने में आप जो जिम्मेदारी निभाएंगे उसके लिए मैं आपको शुभकामना देता हूं।

यह भी पढ़ें –रामनगर में बारिश से भरा पानी का टैंक, डूबने से हुई 4 साल के मासूम की मौत

उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों की संख्या पूरे उत्तराखंड में लाखों में है ,लेकिन सवाल यही है कि क्या एक संगठित क्षेत्र के रूप में आज तक आप लोगों की कोई पहचान है। आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में करोड़ों ऐसे लोग हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हैं यह लोग असंगठित क्षेत्रों के अंतर्गत आते हैं। दिन-रात हार तोड़ मेहनत करने के बावजूद आज तक इन अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को पहचान नहीं मिल पाई जो इनका असली हक है। हमारे चालक परिचालकों को जो पहचान मिलनी चाहिए उन्हें आज तक वह पहचान नहीं मिल पाई है। उत्तराखंड के लोगों का जीवन आप लोगों के बिना अधूरा है और आप लोगों की जरूरत सबसे ज्यादा सरकार को होती है पूरे तंत्र को होती है। आप लोगों के बिना सरकार की गाड़ियां भी नहीं चल सकती है। कर्नल कोठियाल ने आगे कहा कि जिन सरकारों की आप आज तक गाड़ियां चलाते आ रहे हैं उन सरकारों ने आपके लिए आज तक किया क्या। अब चुनाव में 20 दिन का समय रह गया है ऐसे में यह सवाल बहुत ही गंभीर नजर आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों का जीवन संघर्ष से भरा है यानी जब गाड़ी चलेगी जीवन चलेगा गाड़ी बंद और जीवन बंद।

उन्होंने कहा परिवहन से जुड़े लोगों के भविष्य की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं और उत्तराखंड में कांग्रेस भाजपा दोनों पार्टियों ने 10 ,10 साल तक राज किया । लेकिन किसी भी पार्टी ने आप हजारों चालक परिचालक भाइयों और आपके परिवारों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने बताया कि आरटीओ में लाइसेंस से लेकर ,इंश्योरेंस के नाम पर रिश्वत का गोरखधंधा ,चालान के नाम पर डराना, सरकारी महकमे द्वारा की जाने वाली वसूली ,यह सब कुछ आप लोगों को आए दिन झेलना पड़ता है ,लेकिन आप लोगों की सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बने 21 साल हो गए ,लेकिन आज भी हमारे प्रदेश की कई सड़कें बाबा आदम के जमाने से भी बदतर हालात में हैं खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क में बहुत खराब है और इन सड़कों पर कई दुर्घटनाएं हो जाती हैं जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है जो किसी चुनौती से कम नहीं है। अगर दोनों दलों ने सड़कें बनाई होती तो आज बेकसूर लोगों को अकाल मृत्यु के मुंह में नहीं जाना पड़ता।

उन्होंने आगे कहा कि मैं चालक परिचालक भाइयों से वादा करता हूं कि, आम आदमी पार्टी सड़क ,सुरक्षा और सुरक्षित सफर के सवाल को अपने मुख्य एजेंडे में रखेगी। हमारे लिए हर जान कीमती है और अगर किसी भी चालक भाई का एक्सीडेंट होता है तो उसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी । हम सभी चालक भाइयों का मेडिकल और इंश्योरेंस करवाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी आप लोगों को हर वह सम्मान देगी जिसके आप हकदार हैं चालकों के सम्मान में हम हर साल चालक दिवस मनाएंगे । चालकों से लगातार संपर्क करेंगे और उनके लिए विशेष पॉलिसी बनाई जाएगी। हमारी पार्टी आप लोगों को एक नई पहचान देगी । हमारी सरकार बनने पर आप लोगों के साथ होने वाली सरकारी दखल को खत्म किया जाएगा । आपको आरटीओ के भ्रष्टाचार से हमेशा के लिए छुटकारा मिलेगा, रिश्वत वाली लूट बंद होगी ,उत्तराखंड में हम फेसलेस आरटीओ सिस्टम बनाएंगे ताकि आपको आरटीओ के चक्कर बेवजह ना काटने पड़े। हमने दिल्ली में करके दिखाया है ,आज दिल्ली में परिवहन कार्यों से जुड़े एक एक व्यक्ति का भविष्य हमने सुरक्षित करके दिखाया है ,चाहे ऑटो यूनियनों को मजबूत करने का काम हो ,चाहे प्राइवेट टैक्सी, बस और अन्य परिवहन से जुड़े लोगों के हितों की रक्षा करना हो हमने सभी कामों को दिल्ली में प्रमुखता से किया है साथ ही तमाम दलालों की दुकानें भी हमने बंद किए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जहां उत्तराखंड के चालक परिचालकों को सरकार ने कुछ नहीं दिया ,वहीं दिल्ली सरकार ने सभी चालक परिचालकों को ₹5000 की आर्थिक सहायता दी। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में हमने चालक परिचालकों के लिए इंश्योरेंस के साथ मेडिकल सुविधा ,आर्थिक सहायता ,उनके बच्चों की मुफ्त शिक्षा ,परिजनों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा देने का काम किया है। आप हमें सहयोग दीजिए हम इन सपनों को उत्तराखंड में भी पूरा करके दिखाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में आम आदमी की सरकार बनने में 70 प्रतिशत योगदान चालक भाइयों का था । आप ही की ताकत से उत्तराखंड का भी नव निर्माण होगा ,उन्होंने चालक परिचालकों से अपील करते हुए कहा कि आपके परिवार व बच्चों की जिम्मेदारी सरकार में आने के बाद हमारी होगी ,लेकिन सरकार में लाने की जिम्मेदारी आप सब की है । अगले 20 दिन आप लोगों से बात करिए और उन्हें आप पार्टी के बारे में बताइए ताकि वह आम आदमी पार्टी को वोट दें। अपने आसपास के अन्य ड्राइवर भाइयों को समझाएं कि आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड के सत्ता में आते ही बदलाव होंगे और इस बार उत्तराखंड के नवनिर्माण के लिए 14 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को जीत तय कीजिएगा।

71757

You may also like