आप ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले कांग्रेस के ही नेता पार्टी को करेंगे बर्बाद

September 22, 2022 | samvaad365

कांग्रेस पार्टी के नेताओं के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। आप का कहना है कि कांग्रेस को खत्म करने के लिए किसी दल की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसके लिए कांग्रेस के नेता ही काफी है। आप के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविन्द्र आनंद का कहना है कि जिस प्रकार से कांग्रेस के नेताओं ने पीसीसी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है उससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर ही अंतर्द्वंद और गृह युद्ध चल रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पिथौरागढ़ से कांग्रेस विधायक मयूख महर और युवा नेता अभिषेक सिंह ने पीसीसी पद से इस्तीफा दे दिया उससे यह साफ हो गया कि कांग्रेस के अपने नेताओं को ही पार्टी पर भरोसा नहीं रहा। उन्होंने कहा एक तरफ कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कांग्रेसी नेता इस्तीफा दे रहे हैं। रविंदर आनंद का कहना है कि कांग्रेस पार्टी सूखे पत्तों की तरह झड़ना शुरू हो गई है।

कांग्रेस ने भी आप पर तीखा हमला बोला

इधर कांग्रेस पार्टी ने भी आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि आप को ज्यादा खुश होने की आवश्यकता नहीं है, पहले तो आप को अपना कुनबा संभालने में ध्यान देना चाहिए जहां से उनके प्रदेश अध्यक्ष और 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी रहे नेता भाजपा में शामिल हो गए। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने यदि पीसीसी की सदस्यता छोड़ी है तो उन्होंने सदस्यता छोड़ते हुए यह भी कहा है कि पीसीसी में उनकी जगह वरिष्ठ सदस्यों को स्थान दिया जाना चाहिए। क्योंकि उन्होंने संगठन की मजबूती को लेकर अपनी फिक्र जाहिर की है। ऐसे में कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता यदि पार्टी को कोई सुझाव देना चाहता है तो निश्चित ही पार्टी उन सुझाव पर विचार करेगी।

संवाद 365, संदीप रावत

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड की बेटी पहुँची KBC के मंच पर, SGRR विश्वविद्यालय का नाम किया रोशन

81485

You may also like