एबीवीपी छात्र संघ ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया वृक्षारोपण

July 10, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन के स्थापना दिवस पर राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ व ABVP संगठन थत्यूड़ ने मिलकर वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान के तहत थत्यूड़ व महाविद्यालय परिसर के आस-पास साफ-सफाई की। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष विपुल सिहं रांगड ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया का एक मात्र सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसका काम छात्र संघ का चुनाव लड़ना ही नहीं अपितु समाज हित व समाज में फैल रही कुरितियों के खिलाफ भी काम करना है।

वहीं छात्र नेता रमन रावत व अमित असवाल ने बताया की ABVP छात्र हितों के साथ-साथ समाज व राष्ट्र की रक्षा राष्ट्र के निर्माण में भी अपना अहम योगदान दे रहा है। इस अवसर पर छात्र नेता सुरेश रांगड, सुरेश झिल्डीयाल, भारत भुषण गौड, सुरेश, प्रदीप, अजीत राणा, सोनम रांगड, अंकित पंवार, नीतू, दिक्षा, आशीष आदि लोग मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने थौलधार को दी एम्बुलेंस की सौगात

यह खबर भी पढ़ें-लोगों की जान पर भारी न पड़ जाए कहीं लापरवाही का डंपिंग जोन

संवाद365/सुनील सजवाण

39276

You may also like