दिल्ली के बाद अब ‘उत्तराखंड’ फतह के लिए ‘आप’ की तैयारी… विधायक दिनेश मोहनिया को बनाया उत्तराखंड प्रभारी

March 12, 2020 | samvaad365

राजधानी दिल्ली की तर्ज पर अब आम आदमी पार्टी (आप) उत्तराखंड में भी पैर पसारने जा रही है। आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आप सभी 70 सीटों से चुनाव लड़ने जा रही है। दिल्ली की तरह ही आप पार्टी उत्तराखंड में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली जैसे मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी। बता दें कि पिछले महीने आप पार्टी ने साल 2020 में उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया था।

उत्तराखंड में जीत हासिल करने के लिए आप पूरी तरह तेजी से काम में लगी हुई है। वहीं पार्टी के आलाकमान ने संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड प्रभारी बनाया है। दिनेश मोहनिया का कहना है कि पार्टी ने उत्तराखंड का प्रभारी बनाकर उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वह पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और दिल्ली में आप के मॉडल को उत्तराखंड के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे।

वहीं भीमताल में होली मिलन कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश संयोजक एसएस कलेर और संगठन मंत्री डीएस कोटलिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मध्य प्रदेश में जिस तरह के हालात बन रहे हैं उसको देखते हुए साफ लग रहा है कि कांग्रेस और भाजपा में लोभ ही बचा है। इन पार्टियों के नेताओं को अपने एमएलए और एमपी के फ्री हवाई और रेल यात्रा समेत अन्य खर्चे नहीं दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने के बाद पूरे देश में अलग तरह की राजनीति की शुरुआत दिखाई दे रही है।

डीएस कोटलिया ने कहा कि आप ने यह कर दिखाया है कि पैसे के बजाय जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करके भी चुनाव जीता जा सकता है। उत्तराखंड में आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। वहीं सह मीडिया प्रभारी दीपक पांडे ने बताया कि पूरे देश में एक टॉल फ्री फोन नंबर जारी किया गया है। जिस पर मिस्ड कॉल करके पार्टी की सदस्यता ली जा सकती है। बड़ी संख्या में लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। आपको बता दें कि सितारगंज में बंद पड़ी शुगर मिल को खोलने की मांग को लेकर पार्टी एक अप्रैल से आंदोलन करेगी।

यह खबर भी पढ़ें-भाजपा के हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया… कही ये बड़ी बातें…

यह खबर भी पढ़ें-CORONAVIRUS: भारत में कोरोना के 59 मामले दर्ज

संवाद365/काजल

47643

You may also like