बद्रीनाथ को 50 बेड के अस्पताल की सौगात श्रद्धालुओं को मिलेंगी सुविधाएं…

May 11, 2019 | samvaad365

बदरीनाथ में प्रदेश की राज्यपाल ने एक अस्पताल का उद्घाटन किया. ये उद्घाटन स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल ट्रस्ट एवं हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया. बद्रीनाथ में स्थापित यह अस्पताल 50 बेड वाला पहला अस्पताल है. जो हर आधुनिक सुविधाओं से लेस है. इस अस्पताल का उद्धघाटन करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आज बद्रीर धाम में माता मंगला एवं भोलेजी महाराज के सहयोग से इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल  का निर्माण हो रहा है. इसके बन जाने से बद्रीनाथ में हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए काफी सुविधा हो गई है. इससे पहले यहां एक सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही था और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इस स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यात्रियों को देहरादून या ऋषिकेश जाना पड़ता था. लेकिन अब इस अस्पताल में ही श्रद्धालुओं को हर सुविधा बद्रीनाथ में मिल जाएंगी.

इस मौके पर माता मंगला जी ने कहा कि हम बाबा बद्री विशाल जी को प्रणाम करते. कि उन्होंने इस भूमि पर हमें सेवा करने का अवसर प्रदान किया. हम स्वास्थ्य.शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य कर रहे है उसमें निश्चित तौर पर हमारे देवों का बहुत आशीर्वाद हमारे साथ है. बद्री विशाल की धरती पर इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बनने से लोगों को स्वास्थ की बेहतर से बेहतर सुविधा मिलेगी और बद्रीनाथ में धार्मिक दृष्टि से आने वाले लोगों के लिए यह अस्पताल वरदान सिद्ध होगा.

इस अवसर पर सुविचार कथा वाचक विजय कौशल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाह कृष्ण गोपाल, अनूप सिंघल, चिरंजीव, राजेन्द्र भंडारी, डां कपिल और देश भर से आए हुए सौ से अधिक डॉक्टरों की टीम उपस्थित थी.

यह खबर भी पढ़ें-भारतीय वायु सेना की बढ़ी ताकत, शामिल हुआ ये खतरनाक हेलिकॉप्टर…

यह खबर भी पढ़ें-वीडियो वायरल: जब हेलिकॉप्टर को खुद ठीक करने लगे राहुल गांधी….

संवाद365/पुष्कर नेगी 

37514

You may also like