बागेश्वर: दीवार पर पेंटिंग कर मतदान करने की अपील

April 4, 2019 | samvaad365

बागेश्वर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए वोटरों को लुभाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। बागेश्वर व  कपकोट ब्लॉक के विभिन्न स्कूली बच्चे और डायट के प्रशिक्षु खाली दीवारों पर वॉल पेंटिंग के जरिए चित्र बनाकर लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक कर रहे हैं।

स्वीप ने कपकोट विधानसभा के भराड़ी और शामा में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने ब्लॉक की दीवारों पर जागरूकता से संबंधित आकृतियां उकेरी। जिनकी थीम दिव्यांग मतदाता को शत प्रतिशत मतदान कराने और यूथ चला बूथ रखी गई थी। वहीं सहायक नोडल अधिकारी ने कहा कि दीवार लेखन जागरूकता का सशक्त माध्यम है। इसकी मदद से अधिकाधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने में सहयोग मिलेगा।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: बुरांश के फूल की बम्पर पैदावार हो रही है बर्बाद

यह खबर  भी पढ़ें-मिसेज इंडिया यूके प्रतियोगिता में सौम्या पंत ने रैंप पर बिखेरी उत्तराखंडी संस्कृति की झलक

बागेश्वर/हिमांशु गढ़िया

36551

You may also like