बागेश्वर: आचार संहिता के चलते आम लोगों को हो रही है परेशानी

April 2, 2019 | samvaad365

बागेश्वर ज़िला निर्वाचन विभाग व पुलिस की आचार सहिंता की सख्ती कार्यवाही का ख़ौफ अब जनपद के आम लोगों पर  दिखाई दे रहा  है।  बैनर पोस्टर तो भवन मालिकों के घरों से निकाले  जा रहे है।  उसके साथ ही आचार सहिंता का हवाला देते हुए आम जनता को बेवजह कार्यवाही कर उन्हें परेशान किया जा रहा।  बागेश्वर कोतवाली पुलिस द्वारा असला जमा करने के नाम पर अवैध बंदूक दिखाकर झूठे और फर्जी मुक़दमे में फसाकर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। जिससे नाराज़ होकर ग्रामीण अब जिलानिर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर  जांच की मांग की जा रही है। आचार सहिंता के नाम पर पुलिस प्रशासन द्वारा शहर भर में चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान में अबतक  डेढ़ सौ से अधिक गाड़ियां सीज़ की गई हैं। इसे भी स्थानीय जनता पुलिस का उत्पीड़न बता रही है।  वहीं ग्रामीण  ने कहा जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियो से इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच की मांग की गई।  वहीं न्याय न होने पर हाई कोर्ट की सरण लेने की चेतवानी भी दी जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून- 25 मार्च मलकीत हत्याकांड का खुलासा

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ बोला हमला, चार्जशीट को दिया अंतिम रुप

बागेश्वर/हिमांशु गढ़िया

36510

You may also like