इंदिरा हृदयेश पर भगत के बिगड़े बोल, त्रिवेंद्र ने बिना देरी किए हृदयेश से मांफी मांग कर संभाली बात, हरीश रावत ने भी की CM की तारीफ

January 6, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भीमताल विधानसभा के दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदेश को लेकर एक अमर्यादित बयान दिया है. बयान सुन कर ऐसा नहीं लगेगा की ये बयान प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी का अध्यक्ष दे रहा हो.

अफसोस की बात तब होती है जब नैतिकता का पहाड़ा दिनभर रटने के बाद भी आप ऐसे बयान पर जमकर ठहाके लगाएं और तालियां बजाएं . वीडियो में पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य नेता भगत के बयान पर ठहाके इस अंदाज में लगा रहे हैं कि मानो भगत जी का सरकैस्म किसी स्टैंडअप काॅमेडियन से भी तगड़ा हो.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बिगड़े बोल 

नेता प्रतिपक्ष पर दिया अमर्यादित बयान

सीएम त्रिवेंद्र ने नेता प्रतिपक्ष से मांगी माफी

अपने इस बयान पर बंशीधर भगत चौतरफा घिर गए हैं। इस बयान को लेकर बंशीधर भगत की आलोचना हो रही है। खुश नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदेश ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनहोंने कहा की ‘बंशीधर जी लगता है आपने पवित्र रामायण को ठीक से आत्मसात नहीं किया नही तो आप एक बुजुर्ग महिला के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करते आपने जो शब्द महिला शक्ति के अपमान में कहें है उसका जवाब आपको उत्तराखंड की प्रत्येक महिला समय आने पर आपको जरूर देगी’

उनहोंने कहा की ‘बंशीधर भगत की महिलाओं के प्रति तुच्छ सोच का पता चला। भीमताल में भाजपा की एक बैठक में, उम्र में खुद से बड़ी महिला के प्रति कहे गए शब्द उनकी छोटी सोच और तुच्छ मानसिकता का परिचय देते है. इस प्रकार की अशोभनीय भाषा किसी भी राजनेता को शोभा नहीं देती’

बंशीधर भगत के इस बयान की प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी आलोचना की। यहां तक की प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी देर रात इस मामले पर ट्वीट करना पड़ा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए इंदिरा ह्रदेश से माफी मांगीमुख्यमंत्री ने लिखा आदरणीय इंदिरा ह्रदेश बहन जी मैं अति दुखी हूं। महिला हमारे लिया अति सम्मानित और पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हूं जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूंगा और पुनः क्षमा याचना करूंगा।

हरीश रावत ने मुख्यमंत्री के इंदिरा हृदयेश से मांफी मांगने को लेकर भी त्रिवेंद्र की सराहना करते हुए ट्वीट किया

खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नैतिकता दिखाते हुए इंदिरा ह्रदेश से माफी मांगी है लेकिन प्रदेश अध्यक्ष साहब की नैतिकता को आखिर क्या हो गया जो एम महिला  नेता प्रतिपक्ष पर ऐसी अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। और बयान के बाद जरा बीजेपी के इन कार्यकर्ताओं की हंसी सुनिए जब पार्टी के शीर्ष नेता ही अर्मयादित हो जाएं तो राजनीति में मर्यादित होना बड़ा कठिन हो जाएगा.

(संवाद365/दिग्विजय सिंह चौहान)

यह भी पढ़ें-रूद्रप्रयाग: PMGSY ने ऐसी सड़क बना डाली जो कब आपको भगवान के पास ले जाए पता नहीं, देखिए कुलदीप राणा आजाद की ग्राउंड रिपोर्ट

57300

You may also like