अमेरिका में जो बाइडेन होंगे राष्ट्रपति, भारतीय मूल की कमला हैरिस होंगी उपराष्ट्रपति

November 8, 2020 | samvaad365

अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीद्वार जो बाइडेन ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है। जो बाइडेन की ये जीत निर्णायक राज्य पेनसिल्वेनिया में जीत के बाद प्रोजेक्ट किया गया. इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे. पेन्सिलवेनिया के 20 इलेक्टोरल वोटों के साथ बाइडेन के पास अब कुल 273 इलेक्टोरल वोट हो गये हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन शुक्रवार को महत्वपूर्ण राज्यों जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया में अपने प्रतिद्वंद्वी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे थे.

बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति पद पर रह चुके हैं, वह डेलावेयर के सबसे लंबे समय तक सीनेटर रहे हैं. भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला हैं. 56 वर्षीय हैरिस देश की पहली भारतवंशी, अश्वेत और अफ्रीकी अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी. बाइडेन और हैरिस अगले वर्ष 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-धनौल्टी: मनवीर सिंह बने भाजपा युवा मोर्चा कॉलेज आउटरीच के प्रदेश संयोजक

55765

You may also like