बड़ी खबर : जेपी नड्डा होंगे बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

June 17, 2019 | samvaad365

देश के गृहमंत्री बनने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि क्या अब अमित शाह पार्टी की कमान संभाले रखेंगे या नहीं. इस बात को अब बीजेपी ने साफ कर दिया है. अमित शाह देश के गृहमंत्री रहेंगे लेकिन बीजेपी संगठन की कमान अब जेपी नड्डा को सौंपी गयी है. जेपी नड्डा को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया है. आपको बता दें कि जेपी नड्डा पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. साथ ही इस बार जब मंत्रियों का एलान हुआ लेकिन जेपी नड्डा ने शपथ नहीं ली तब से ही ये कयास थे कि जेपी नड्डा अब संगठन के सिकंदर बन सकते हैं. अमित शाह ने भी खुद इस बात को माना कि वो गृह मंत्रालय में काफी व्यस्त रहेंगे. संगठन के लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो जाएगा. जिसके बाद बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि जेपी नड्डा अब बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. हालांकि अमित शाह भी पार्टी संगठन का काम देखेंगे लेकिन साथ में जेपी नड्डा को भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. और दिसंबर तक बीजेपी के संगठन के चुनाव होने हैं तब तक नड्डा कार्यकारी होंगे लेकिन उम्मीद है कि उसके बाद नड्डा पूर्ण रूप से अध्यक्ष बनाए जाएंगे. गौरतलब है कि कई राज्यों में आने वाले समय में चुनाव भी होने हैं जिसपर भी बीजेपी की नजर रहेगी.  जेपी नड्डा हिमाचल के रहने वाले हैं.जेपी नड्डा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने की घोषणा खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-देवभूमि में दिल दहला देने वाला हत्याकांड… पहचान छिपाने के लिए चेहरे को तेजाब से जलाया

38553

You may also like