बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, तीन चरणों में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव

September 25, 2020 | samvaad365

बिहार चुनाव का शंखनाद हो चुका है। देश की राजनीति पर खास असर डालने वाले राज्य बिहार के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार में इस बार तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को जारी किए जाएंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब नीतिश कुमार से लेकर तेजस्वी यादव और उनकी पार्टियां भी कमर कस रही हैं क्योंकि इस बार चुनाव पर साफतौर पर कोरोना का असर देखने को मिलेगा। पहले बिहार विधानसभा से जुड़ी जानकारियों पर नजर डालते हैं।

पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर

दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर

तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर

चुनाव के नतीजे 10 नवंबर

पहले चरण में 71 सीटें और 31 हजार पोलिंग स्टेशन

दूसरे चरण में 94 सीटें और 42 हजार पोलिंग स्टेशन

तीसरे चरण में 78 सीटें और 33.5 हजार पोलिंग स्टेशन

https://youtu.be/Q4UkhZsbT58

वहीं चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित भी अपना वोट डाल पाएंगे। जिनके लिए अलग व्यवस्था होगी, प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा, लेकिन डीएम छोटी रैली की जगह और वक्त तय करेंगे. हर पोलिंग बूथ पर साबुन, सैनिटाइजर समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की जाएगी.

बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव होगा, राज्य में 29 नवंबर तक विधानसभा का कार्यकाल है. इस बार पोलिंग स्टेशन की संख्या और मैनपावर को बढ़ाया गया है. बिहार में 2020 के चुनाव में सात करोड़ से अधिक वोटर मतदान करेंगे. इस बार एक बूथ पर सिर्फ एक हजार ही मतदाता होंगे. इसके लिए विशेष मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की जाएगी।

बिहार चुनाव के शंखनाद के बाद अब राजनीतिक दल भी अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं क्योंकि इस प्रचार से लेकर वोटिंग तक कोरोना का असर भी होगा ऐसे में कौन अपनी बात को जनता तक पहुंचा पाएगा और किसपर जनता भरोसा जताएगी ये बात 10 नवंबर को पता चलेगी।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: डीएम ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण, महाविद्यालय में बन रहा है कोविड केयर सेंटर

संवाद365/डेस्क

54675

You may also like