बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे दून का एक दिवसीय दौरा

January 7, 2019 | samvaad365

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो फरवरी को एक दिवसीय दौरे में देहरादून आ रहे हैं। अमित शाह यहां त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

भाजपा का त्रिशक्ति केंद्र प्रत्येक बूथ में स्थापित है। इसके तहत हर बूथ में एक बूथ पालक, एक अध्यक्ष और एक बीएलए यानि बूथ लेवल एजेंट तैनात किया गया है। इस तरह राजधानी देहरादून के 10 हजार से अधिक बूथों से 30 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में जुटने की संभावना है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह त्रिशक्ति सम्मेलन के बहाने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का श्रीगणेश करेंगे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के सामने 2014 की तरह राज्य की पांचों लोकसभा सीटें जीतने की चुनौती है।

यही नहीं 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में 70 में से 57 पर विजय हासिल करने वाली पार्टी पर अपने प्रदर्शन को दोहराने का भी दवाब है। उत्तराखंड में पिछले साल जून में अपने दौरे के समय अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पिछले लोकसभा और विधानसभा के प्रदर्शन को दोहराने के लिए अपने वोट बैंक को बनाए रखने के निर्देश दिए थे। प्रदेश महामंत्री और दायित्वधारी नरेश बसंल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे सेे पार्टी कार्यकर्ताओं में निश्चित रूप से जोश का संचार होगा और वे राज्य में पिछले लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में पार्टी के जबरदस्त प्रदर्शन को दोहराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित होंगे।

यह खबर भी पढ़ें-बीमा के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी में एमपीजी कॉलेज में प्राचार्य को समय पर न पहुंचने पर भेजा कारण बताओ नोटिस

देहरादून/काजल

29540

You may also like