मसूद अजहर को ‘जी’ बोलने पर बीजेपी का राहुल पर हमला, कांग्रेस ने किया पलटवार

March 14, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ’जी’ कहकर संबोधित करने पर जहां बीजेपी लगातार राहुल गांधी पर हमलावर है वही उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी अगर कांग्रेस की देशभक्ति पर उंगली उठाती है तो मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं कि देश की आजादी की जंग कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ी गई थी और आजादी के बाद कांग्रेस ने देश के लिए एक नहीं बल्कि दो-दो प्रधानमंत्रियों को खोया है। प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने देश की एकता को बनाए रखने के लिए कई शहादतें दी हैं। प्रीतम ने कहा कि शहादत का दर्द बीजेपी कभी नहीं समझ सकती क्योंकि उस दर्द को सिर्फ राहुल गांधी और कांग्रेस ही समझ सकती है।प्रीतम सिंह ने बीजेपी से सवाल भी किया कि देशभक्ति का प्रमाण पत्र बांटने वाली बीजेपी बताएं कि आज तक उनके किसी नेता पर क्या कभी कोई आतंकवादी हमला हुआ है या फिर कभी कोई खरोच भी आई है।

यह खबर भी पढ़ें-दून अस्पताल की हालत हुई खस्ता, एंटी रेबीज़ वैक्सीन हुई खत्म

यह खबर भी पढ़ें-आप भी हैं पहाड़ी? तो हो जाइए शामिल दक्षिण भारत के ‘रंगीलो पहाड़’ होली महोत्सव में

देहरादून/काजल

33325

You may also like