पहाड़ी शैली के मकान बनाओगे तो एक मंजिल की छूट मिलेगी

January 2, 2019 | samvaad365

सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई कैबिनेट बैठक के बाद त्रिवेंद्र रावत सरकार ने उत्तराखंड में लुप्त होती जा रही पहाड़ी शैली को देखते हुए एक अहम फैसला लिया है राज्य सरकार के फैसले के बाद इस निर्णय से उत्तराखंड में लुप्त होती जा रही पहाड़ी शैली के लौटने की उम्मीद है.

साथ ही ऐसा करने पर निर्माण कर्ताओं को एक मंजिल की छूट भी प्राप्त हो सकेगी वर्तमान में उत्तराखंड में आधुनिक जीवन शैली के नाम पर पहाड़ की संस्कृति विलुप्त होती जा रही है. राज्य में ऐसे भवन खड़े हो रहे हैं जिस तरह देश के अन्य स्थानों पर होते हैं जबकि पठाल वाले भवन उत्तराखंड की पहाड़ी शैली का अभिन्न हिस्सा रहे हैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आवास नीति में जो सरकार ने निर्णय लिए हैं वह उत्तराखंड के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है।

यह खबर भी पढ़ें-बद्रीनाथ धाम में ठंड का टार्चर झील से लेकर नदी तक सबकुछ जमने लगा

यह खबर भी पढ़ें- प्रसिद्ध ईष्ट देव भद्रराज मंदिर में नए साल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

देहरादून/ संध्या सेमवाल

29049

You may also like