NSA अजीत डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

June 3, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के लाल और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को केंद्र सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. सत्ता में दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली केंंद्र की मोदी सरकार ने आजीत डोभाल को अब कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. साथ ही महत्वपूर्ण बात ये भी है कि अजीत डोभाल इसके साथ साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी बने रहेंगे. डोभाल बतौर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार काफी चर्चित रहे और उनके शानदार काम को देखते हुए सरकार ने उनको कैबिनेट का दर्जा दिया है.

चाहे सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट 1 हो या फिर एयर स्ट्राइक दोनों में ही डोभाल रणनीतिकार रहे. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजीत डोभाल को देश का 5वां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया था और अब वो अगले पांच साल तक इस पद पर रहेंगे.

संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें-दिल्ली में सीएम रावत ने की पीएम मोदी से मुलाकात

38066

You may also like