चौबट्टाखाल विधानसभा- सतपाल महाराज के सामने कांग्रेस का दांव कविंद्र इष्टवाल पर या राजपाल बिष्ट पर ?

December 28, 2021 | samvaad365

पौड़ी: पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा सीट में जहां एक ओर भाजपा के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज काबिज हैं तो वहीं दूसरी ओर इस सीट पर कांग्रेस के सात से आठ नेताओं ने दावेदारी की है. कांग्रेस नेता औऱ 2017 में इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके कविंद्र इष्टवाल ने भी कांग्रेस से अपनी दावेदारी की है.

कविंद्र इष्टवाल ने 2017 में सतपाल महाराज और कांग्रेस के कैंडिडेट राजपाल बिष्ट को कड़ी टक्कर दी थी. हारने के बाद भी कविंद्र ने लगातार क्षेत्र में अपने लोगों के बीच मौजूदगी बनाए रखी.

कांग्रेस इस बार क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुके राजपाल बिष्ट या कविंद्र इष्टवाल को टिकट दे सकती है. क्षेत्रीय नेता होने के चलते कविंद्र इष्टवाल का पलड़ा थोड़ा भारी है. कविंद्र इष्टवाल की क्षेत्र के हर गांव और कार्यकर्ताओं में सीधी पकड़ मानी जाती है. कोरोना काल में भी इष्टवाल लोगों की मदद करते हुए गांवों में राशन और अन्य जरूरी सामान पहुंचाया.

हांलांकी राजपाल बिष्ट की हाईकमान में अच्छी पकड़ है ऐसे में देखना ये होगा की क्या कांग्रेस जिताऊ कैंडिटेट माने जा रहे कविंद्र इष्टवाल को टिकट देगी या हाईकमान में पहुंच रखने वाले राजपाल बिष्ट या किसी अन्य को.

(संवाद365,भावना नेगी)

यह भी पढ़ें- दून विश्वविद्यालय में ईशान पुरोहित के काव्य संग्रह का लोकार्पण, एसडीएफपी ट्रस्ट और विनसर प्रकाशन ने किया आयोजन

70769

You may also like