मुख्यमंत्री ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद मोहन लाल को दी श्रद्धांजलि

February 16, 2019 | samvaad365

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कारगी चौक देहरादून में शहीद श्री मोहन लाल के आवास पर जाकर उनके पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता दुःख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है। राज्य सरकार शहीद के परिवारजनों का हर सम्भव सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने  पुलवामा में आतंकियों द्वारा सी.आर.पी.एफ. काफिले पर किए हमले में शहीद उत्तराखण्ड के सैनिकों के परिजनों को 25 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की है।

इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर पूरा यकीन है और आतंकियों को इस कायराना हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सभी शहीदों के परिजनों के साथ है।

पूरा देश इन शहीदों की शहादत के प्रति नतमस्तक है और अपनी सेना, अपने अर्धसैन्य बलों व पुलिस के साथ पूरी तरह खड़ा है। विधायक श्री गणेश जोशी एवं श्री विनोद चमोली ने भी शहीद श्री मोहन लाल के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह खबर भी पढ़ें-VIDEO: दून पहुंचा शहीद मोहनलाल और वीरेंद्र का पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़

यह खबर भी पढ़ें-गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कंधे पर उठाया शहीदों का पार्थिव शरीर

उत्तराखंड ब्यूरो

32549

You may also like