सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 17 जून को आएंगे नागटिब्बा धाम

June 16, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: राज्य मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 17 जून को सुबह 11 बजे टिहरी जनपद की ऊंची चोटियों में शुमार नागदेवता के मन्दिर व पर्यटक स्थल नागटिब्बा में श्रीमद् भागवत कथा व देवी भागवत कथा में शिरकत करेगें। ये जानकारी नागटिब्बा पर्यटन समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र पंवार ने दी। बता दें नागटिब्बा टिहरी जिले के जौनपुर विकास खण्ड में स्थित है जहां नागदेवता का मन्दिर विख्यात है यह जगह पन्तवाड़ी गांव से लगभग 7 कि० मी० पैदल और थत्यूड़ के मुंगलोडी व ओन्तड से भी 7 कि० मी० पैदल है हर वर्ष ज्येष्ठ माह में यंहा मेला लगता है।  ट्रैकिंग के शौकीन लोग भी यहां आते है। नागटिब्बा घूमने लायक बेहद खूबसूरत जगह है। इस साल श्रीमद् भागवत कथा व श्रीमद् देवी भागवत कथा के चलते सूबे के मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल यानी 17 जून को हेलिकॉप्टर से नागटिब्बा पहुंचेंगे जिसके चलते प्रशासन भी तैयारी में लग गया है। क्षेत्रीय लोग भी मुख्यमन्त्री के यहां आने से बेहद खुश हैं। मुख्यमन्त्री के नागटिब्बा आने से पर्यटक स्थल के रूप में नागटिब्बा को विकसित करने सम्बन्धि मांग क्षेत्रवासियों की प्रमुखता से है। मुख्यमन्त्री के साथ उच्चशिक्षा राज्य मन्त्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे जो बाद में थत्यूड़ हेलिपैड से छात्र संघ समारोह राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर समिति के मुख्य व जिला सहकारी संघ टिहरी के अध्यक्ष सुभाष रमोला, पूर्व विधायक व G.M.V.N के अध्यक्ष महावीर रांगड साथ रहेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-महाप्रलय के 6 सालः असंभव हुआ संभव आज केदारनाथ में टूट रहे रिकॉर्ड

यह खबर भी पढ़ें-उम्मीद कीजिए… भारत-पाकिस्तान के मैच में बारिश विलेन न बने…!

संवाद365/सुनील सजवाण 

38500

You may also like