पुलिस मुख्यालय में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव की बैठक

January 3, 2019 | samvaad365

मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने आज पुलिस मुख्यालय में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में डीजीपी अनिल रतूड़ी सचिव गृह नितेश झाँ, वित्त सचिव अमित नेगी सहित तमाम पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। यह पहला मौका है जहां मुख्य सचिव ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक ली।

मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। इंवेटर्स समिट का ज़िक्र करते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट में आये व्यवसाइयों ने भी उत्तराखंड के लॉ एंड ऑर्डर की सराहना की है। मुख्य सचिव ने कहा कि आज बैठक में पुलिस के कार्यों और भावी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई, साथ ही वित्तीय संसाधनों को लेकर भी चर्चा हुई ताकि पुलिस को और बेहतर सुविद्याएँ दी जाएं।

वहीं डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा की ये गर्व का विषय है की मुख्य सचिव ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस की कार्यप्रणाली और भावी योजनाओं से रूबरू हुए हैं, पुलिस किस तरह से काम कर रही है और किस तरह से और बेहतर किया जा सकता है इस पर मुख्य तौर पर चर्चा की गई।

यह ख़बर भी पढ़े- स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जल्द होंगे बदलाव: उत्पल कुमार सिंह

यह ख़बर भी पढ़े- कक्षाएं ना चलने से छात्रों में दिखा रोष, निदेशक को सौंपा ज्ञापन

देहरादून/संध्या सेमवाल

29186

You may also like