CM धामी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 17 वींं बैठक आयोजित की

June 21, 2022 | samvaad365

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढवाली सभागार में उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 17 वींं बैठक आयोजित की गई। काफी लम्बे समय से बोर्ड की बैठक न होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बोर्ड की बैठक नियमित तौर पर समय से आयोजित की जाएं सीएम ने साफ कहा ये महत्वपूर्ण बैठक हैं इसलिए इसको नियमित आयोजित करें . उनके अनुसार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर काम करना है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी देश में नया वर्क कल्चर लाए हैं। हमें राज्य में जनहित के उद्देश्य से कार्य संस्कृति में सुधार लाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठको में स्वागत संबंधी औपचारिकताओं को न करते हुए सीधे बैठक के एजेंडा पर चर्चा की जाए। इससे चर्चा के लिये अधिक समय मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठको में केवल बातचीत ही नहीं बल्कि समाधान भी निकले

संवाद 365, निशा ज्याला

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : बरेली क्षेत्र में भीषण कार दुर्घटना में रामनगर के 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

 

77447

You may also like