इस प्रदेश के सीएम ने पुलवामा हमले में हुए शहीद हुए जवानों के परिजनों को देगी 25 लाख और नौकरी

February 15, 2019 | samvaad365

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पास गुरुवार को आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 44 जवान शहीद हो गए और 20 से अधिक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त 2547 जवान 78 वाहनों के काफिले में जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। इसी दौरान जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार से उनकी बस में टक्कर मार दी। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। 10 किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी।

इस आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के सरकारी प्रवक्ता के अनुसार यूपी सरकार प्रदेश के प्रत्येक शहीद के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, परिवार के एक व्यक्ति को राज्य सरकार की ओर से नौकरी तथा जवानों के पैतृक गांव के संपर्क मार्ग का नामकरण जवानों के नाम पर करेगी।

वहीँ बिहार से भी जवान के शहीद होने की सूचना है। जैसे ही उनके शहीद होने की सूचना घरों तक पहुंची। वहां कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने देर रात तक उनके घरों में जाकर शहीदों के परिजन को ढांढ़स बंधाया। कुछ जवान लापता भी हैं।

यह खबर भी पढ़े- पुलवामा आतंकी हमले पर देहरादून में रहने वाले कश्मीरी छात्र ने ऐसा क्या मैसेज किया कि संस्थान ने किया निलंबित 

यह खबर भी पढ़े- घाटी में आतंकी हमले पर पीएम मोदी का बयान, जाने क्या कहा…

संवाद 365/संध्या सेमवाल

 

32515

You may also like