सीएम रावत ने दी सहमति… प्रदेश में इस स्तर पर खत्म होगी सेमेस्टर प्रणाली…

August 28, 2019 | samvaad365

देहरादून: प्रदेश में इन दिनों छात्रसंघ चुनाव की कवायद शुरू हो चुकी है, जिसकी तर्ज पर अब एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) छात्र संगठन की बड़ी मांग पर प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सहमति दे दी है। ये मांग थी सरकारी और सहायताप्राप्त अशासकीय डिग्री कॉलेजों में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली को खत्म करना जिसपर सीएम रावत ने अब सहमति दे दी है। दरअसल, विद्यार्थी परिषद ने स्नातक कक्षाओं में सेमेस्टर प्रणाली समाप्त करने समेत छात्रों की कई मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत की मौजूदगी में सचिवालय में सीएम रावत से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सेमेस्टर प्रणाली से पेश आ रही समस्याओं के बारे में बताया। जिसके बाद सीएम रावत ने स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली खत्म करने पर सहमति दे दी। उन्होंने कहा कि छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों के व्यापक हित में यह फैसला होगा। वहीं विश्वविद्यालयों के कैंपस कॉलेजों में सेमेस्टर प्रणाली यथावत रहेगी। आपको बता दें कि प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की कवायद शुरू हो गई है। छात्र महासंघ का चुनाव की तारीख 13 सितंबर तय की गई है। ऐसे में छात्रसंघ चुनाव के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है। लिहाजा छात्र संगठनों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

यह खबर भी पढ़ें-सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

यह खबर भी पढ़ें-युवा-कवि पत्रकार जगमोहन ‘आज़ाद’ को मिलेगा चंद्र कुँवर मेघदूत सम्मान

संवाद365/काजल

40816

You may also like